बाहुबली विजय मिश्रा के 6 करीबियों पर मुकदमा दर्ज

0

भदोही के बाहुबली और पूर्व विधायक विजय मिश्र के करीबियों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. बुधवार को जैतपुरा थाने में उसके एक करीबी समेत परिजनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जांच और कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि वर्ष 2022 से लेकर अब तक आरोपितों के खिलाफ गैंग रेप पीड़ित युवती ने यह तीसरा मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि आरोपित विजय मिश्रा 3 साल से आगरा जेल में बंद है. सिंगर से रेप मामले में उसे 15 साल तक इन्हीं सलाखों के पीछे रहना पड़ेगा.
पूर्व MLA पर दुष्कर्म का केस कराने वाली पीड़िता ने जैतपुरा थाने में दो भाइयों, उनकी पत्नियों और उनकी दो बहनों के खिलाफ मारपीट, धमकाने और छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई है. युवती ने पुलिस को बताया कि उसने पूर्व विधायक विजय मिश्र पर केस किया था, इसीलिए विपक्षीगण उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं.

Also Read : कैराना लोकसभा सीटः सियासत और विरासत के बीच जबरदस्त है मुकाबला

युवती का आरोप है कि बीते सात अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे विजय यादव व उसकी पत्नी, मनोज यादव व उसकी पत्नी और विजय-मनोज की दो बहनें उसके घर के दरवाजे पर ईंट-पत्थर चलाने लगीं. सभी गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर सीसी कैमरा और खिड़की-दरवाजे तोड़कर घर में घुस गए. फिर, सभी उसका बाल खींचकर गला दबाने लगे. इसके बाद उसका कपड़ा भी फाड़ दिए. खुद को बचाते हुए वह अपने आपको कमरे में बंद कर ली तो सभी उसके घर का सामान बिखेर कर बाहर निकल गए. युवती ने कहा कि विपक्षीगण विजय मिश्र व उसके परिवार के लोगों से मिले हुए हैं.

28 अक्टूबर 2020 को दर्ज हुई थी FIR

28 अक्टूबर 2020 को भदोही के गोपीगंज थाने में वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र निवासी गायिका ने बाहुबली MLA विजय मिश्र व उसके बेटे विष्णु समेत 3 के लिखाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता का आरोप था कि विधायक विजय मिश्रा 2014 से उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे.
तहरीर में पीड़िता ने 1 जनवरी 2014 से 18 दिसंबर 2015 के बीच अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र किया था. उसका कहना था कि साल 2014 में विधायक विजय मिश्रा ने एक कार्यक्रम के लिए उसे बुलाया था. स्टेज पर जाने से पूर्व जब वह कपड़े बदल रही थी, उसी समय विधायक कमरे में घुस आए और धमकाकर रेप किया.
कमरे में रखे असलहों को दिखाकर धमकी दी कि मुंह खोला तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद विधायक ने अपने बेटे विष्णु और पोते विकास को बुलाकर उसे वाराणसी छोड़ने के लिए कहा तो उन दोनों ने भी दुष्कर्म किया. फिर 2015 में प्रयागराज के अल्लापुर में अपने घर बुलाकर शोषण किया.
नौकरी दिलाने का भरोसा देकर होटल में बुलाकर भी विधायक ने शारीरिक शोषण किया. तंग आकर वह 2016 में मुंबई चली गई. मगर, विधायक लगातार वीडियो कॉल कर अश्लील हरकतें करता रहा.

वाराणसी पुलिस ने शुरू की आरोपों की जांच

जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्र ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. बताया कि युवती ने विपक्षियों पर खुद को परिवार को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More