भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। टीम इंडिया के खिलाडियों ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली से वनडे की कप्तानी लेकर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सौंप दी थी। विराट कोहली ने अपने कप्तानी में टीम इंडिया को एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीता पाए थे। कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं, लेकिन कप्तानी में उनको ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है। अब कोहली की टेस्ट की भी कप्तानी खतरे में पड़ी हुई है। ऐसे में आइए जानते है उन खिलाडियों के बारे में जो विराट कोहली की जगह ले सकते हैं।
रोहित शर्मा:
वनडे और टी-20 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट टीम के कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। रोहित अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए तो जाने ही जाते हैं। साथ ही उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी का भी उदहारण प्रस्तुत किया है। रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा गेंदबाजी में बदलाव के साथ ही फील्ड लगाने में भी वह माहिर हैं। ऐसे में रोहित के कप्तानी का अनुभव भारतीय टीम को मिल सकता है।
केएल राहुल:
पिछले कुछ सालों में केएल राहुल ने अपनी ताबड़तोड़ और आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय टीम में अपना एक अलग ही स्थान बना लिया है। आईपीएल में राहुल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर चोट की वजह से रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद राहुल को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारत के लिए खेलते हुए राहुल ने 40 टेस्ट मुकाबलों में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में केएल राहुल भी एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
ऋषभ पंत:
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। उनकी एक हाथ से छक्के लगाने की कला से दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित होते हैं। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के पास कप्तानी के लिए निखरने का ज्यादा समय है। उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ तक गई थी। ऐसे में पंत को कप्तान बनाने के बारे में भी बीसीसीआई सोच सकता है।
यह भी पढ़ें: जड़ेजा की वजह से पूरी तरह खत्म हुआ इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, बना था ‘मैन ऑफ द मैच’
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)