अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को एक प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्लेन एक फर्नीचर फैक्ट्री की छत से टकराया, जहां उस वक्त लगभग 200 लोग काम कर रहे थे. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई और 18 लोग घायल हुए.
पुलिस के अनुसार, 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 8 का मौके पर इलाज किया गया. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
कैसे हुई ये घटना
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार यह सिंगल इंजन वाला वैन RV-10 विमान था, जिसमें 4 लोग सवार हो सकते हैं. प्लेन ने ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के दो मिनट बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दी. इसके तुरंत बाद यह क्रैश हो गया.
ALSO READ:अजरबैजान एयरलाइन्स का विमान क्रैश, 100 से अधिक लोग थे सवार…
बचाव कार्य
दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया और आसपास के इलाके को खाली कर दिया गया. एयरपोर्ट के कर्मचारियों के मुताबिक यह प्लेन अक्सर फुलर्टन एयरपोर्ट से उड़ान भरता था.
हालिया प्लेन हादसे
बीते 10 दिनों में यह तीसरा बड़ा प्लेन हादसा है:
25 दिसंबर ,अजरबैजान से रूस जा रहा एक विमान कजाकिस्तान में क्रैश हो गया था. 38 लोगों की मौत हुई थी.
29 दिसंबर, साउथ कोरिया में एक विमान एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। 181 में से 179 लोग मारे गए थे.