UP: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रेसवार्ता कर होली और जुमे को लेकर चल रहे विवाद पर अपना रुख साफ किया. उन्होंने संभल में ढकी जा रही मस्जिदों को लेकर कहा कि यह जो तिगड़ी है वह काम बिगड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा तीन तिगाड़ा- काम बिगाड़ा.
बता दें कि होली से पहले संभल में मस्जिदों को ढका जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि हमारी जो गंगा- जमुनी तहजीब रही है, उसमें हम लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं.
हमारे सीएम तीसमारखां – अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सीएम तीसमारखां है. इसलिए उन्हें 30 से बहुत प्रेम हो गया है. महाकुंभ में मरे कितने तीस, महाकुंभ मेले में व्यापार कितने का हुआ 30 करोड़ का. उन्होंने कहा जो यह तीस मार खान वाला हिसाब-किताब है न, इसे कोई और नहीं दे सकता है. तो अब आप ही हिसाब लगाए तीसमारखां कौन हैं.
ALSO READ : खुशखबरी ! यूपी पुलिस भर्ती का परिणाम घोषित…
संविधान सुरक्षित नहीं- अखिलेश
आज एक बार फिर अखिलेश यादव ने संविधान पर हमला बोला और कहा कि भाजपा की सरकार में संविधान सुरक्षित नहीं है. गंगा-जमुनी तहजीब को भाजपा से खतरा है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि पान पर चर्चा करके BJP का सफाया करेंगे.
सपा पान के कारोबार को बढ़ाने का काम करेगी. हम लोग मिलकर पान पर चर्चा करेंगे. इससे ये साफ है कि अखिलेश यादव की पार्टी सपा अब हर वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश करेगी, जिससे भाजपा को मात दी जा सके.
ALSO READ : वाराणसी: पकड़ी अफीम की खेती, नारकोटिक्स की टीम ने नष्ट कराया
2027 में है यूपी विधानसभा चुनाव…
बता दें कि अभी से अखिलेश यादव 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा और सपा अभी से अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. भाजपा और सपा एक-दूसरे को कई मुद्दों पर लगातार घेर रहे हैं. जहां एक ओर भाजपा के पास अपनी सरकार बचाने का चैलेंज है तो सपा के पास सत्ता में वापसी का चैलेंज है. ऐसे में दोनों दल चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.