यूपी कैबिनेट बैठक में लिये गये नौ बड़े फैसले, पुलिस भर्ती के लिए भी खास

0

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में नौ बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सभी राज्य कर्मचारियों का एचआरए बढ़ाकर दोगुना किये जाने का फैसला लिया गया।

निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने में काफी सहायता मिलेगी

इसके अलावा बैठक में यूपी पॉवर कारपोरेशन में घोषित उदय योजना के तहत 4722 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने में काफी सहायता मिलेगी।

खास पैकेज की अवधि को बढ़ा दिया गया है

कैबिनेट बैठक में पर्यटन विभाग ने अपनी 2017-18 की वित्तीय स्वीकृतियां लीं। बैठक में बार्डर एरिया डेवलमेंट में नेपाल की सीमा से लगे सात जनपदों के 21 विकास खंडों में सभी सुविधायें देने के लिए 7752020 का पैकेज दिया गया है। कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड के लिए खास पैकेज की अवधि को बढ़ा दिया गया है।

Also Read : राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने पर मायावती ने जय प्रकाश को पद से हटाया

बुंदेलखंड के सात जनपदों को तीन साल तक सूखा राहत पैकेज दिया था इसकी अवधि को 2021-22 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा यूपी के बांदा कृषि विद्य़ालय के लिए सिंचाई के लिए केन नदी हेतु 75 करोड़ की धनराशि दी गई है। लोक सेवा आयोग में संसोधन अध्यादेश को दोबारा से लागू कर दिया गया है।

मुख्य आरक्षी के लिए 12th पास होना जरूरी है

इसमें निशक्त जन, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को इसमें चार प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में अग्निशमन सेवा नियमावली 2016 पर विचार किया गया था जिसमें नियम 8 के तहत 10 वीं और 12 वीं की शैक्षिक अर्हता जरूरी थी, अब सीधी भर्ती के लिए यूपी पुलिस आरक्षी और मुख्य आरक्षी के लिए 12th पास होना जरूरी है।

साथ ही अनपरा डी तापीय परियोजना पर रुपये 640 करोड़ की परियोजना को स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना में सल्फर डाई आक्साइड की सीमा को भी नियंत्रित किया जाएगा। यूपी में यह पहली बार किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More