पीएम मोदी की सभा में जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, 12 घायल
जिले के बेलतरा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से रायपुर जा रही बस सुबह पांच बजे नेशनल हाईवे पर ट्रेलर से टकराकर जबरदस्त हादसे का शिकार हो गई. रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा के पास सुबह करीब 5 बजे बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. जिससे बस में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वही 12 लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि बस में कुल 47 लोग सवार थे. जिसकी सूचना अन्य राहगीरों ने डायल 112 को दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया है. गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर अपोलो में भर्ती कराया गया है.
मुआवज़े की घोषणा…
वहीं इस बस हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने मुआवजे की घोषणा करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने आ रही बस की दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं.
घातक सड़क दुर्घटना…
आपको बता दें कि यह हादसा इतना भीषण था कि बस का ज्यादातर हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक जानकारी में बारिश के बीच ड्राइवर को झपकी आने से हादसा होने की आशंका है.
पीएम रायपुर पहुंचने वाले हैं…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही समय मे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाले है. उनके स्वागत के लिए भाजपा नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं एसपीजी के जवानों ने भी एयरपोर्ट पर मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. वहीं मौसम भी साफ हो गया है. ऐसे में पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे, जहां करीब 7600 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद एक बड़ी सभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे.
Also Read: क्या आंतकी देश बन रहा रूस, यूक्रेन फिर बरसाई मिसाइलें, 60 अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त