जम्मू कश्मीर में बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा हुआ. इसमें किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इससे बस में सवार 36 लोगों की मौत हो गई. हादसा जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास हुआ , जहां ढलान के पास से गुजरते हुए बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. बस में 40 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा राहत संग बचाव अभियान जारी है.
फिसलन के चलते गिरी बस
अधिकारियों ने बताया कि जेके02सीएन-6555 नंबर की बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और गहरी खाई में गिर गई. बचाव अभियान के दौरान कुछ शव बरामद किये गए हैं.
जख्मी यात्रियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच बचाव कार्य शुरू कर दिया. इस दौरान हादसे में जख्मी लोगों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वही हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने जताया दुख
मीडिया में प्रसारित खबरों के अनुसार, पहली सूचना के अनुसार तीन बसें एक साथ चल रही थीं. सभी बसों के चालक एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे थे. इस दौरान सड़क पर फिसलन होने के चलते हादसा हो गया. हादसे पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया है. केंद्रीय मंत्री ने प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि, ”दुर्घटनास्थल से डीसी डोडा, हरविंदर सिंह ने जो जानकारी दी है उसे शेयर करते हुए उन्हें दुख हो रहा है. दुर्भाग्य से 36 लोगों की मौत हादसे में हुई है जबकि 6 घायल मिले लोगों की हालत गंभीर हैं. घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है.”
Saddened to share the update from DC #Doda Sh Harvinder Singh from the spot of the accident. Unfortunately 36 persons have died and 19 injured, out of whom 6 injured are serious. The injured are being shifted to GMC Doda and
1/2 https://t.co/bKkYIRT9mX— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) November 15, 2023
Also read : इंसान से भगवान बने आदिवासी की अनोखी दस्तान….
जिला प्रशासन को उपराज्यपाल ने दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि, ”डोडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए डिविजनल कमिश्नर और जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है.’
Doda bus accident | J&K Lieutenant Governor Manoj Sinha tweets, “Extremely pained by the loss of lives in a tragic bus accident in Assar, Doda. My heartfelt condolences to the bereaved families & wishing for a speedy recovery of those injured in the accident. Directed Div Com &… pic.twitter.com/Bi72nNzaaw
— ANI (@ANI) November 15, 2023