जब बीच सड़क पर कोतवाल ने की पुलिसकर्मियों संग बैठक
कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन 2.0 का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए बांदा शहर कोतवाल ने शुक्रवार को बीच सड़क पुलिसकर्मियों की बैठक ली
कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन 2.0 का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए बांदा शहर कोतवाल ने शुक्रवार को बीच सड़क पुलिसकर्मियों की बैठक ली।
शुक्रवार को शहर में हॉटस्पॉट की तर्ज पर शहर में दो बैरियर लगाए गए हैं और इन बैरियर से किसी का भी प्रवेश वर्जित किया गया है। इसी सिलसिले में शहर कोतवाल दिनेश सिंह ने शुक्रवार को दफ्तर के बजाय बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों की बैठक ली और लॉकडाउन 2.0 का शत प्रतिशत पालन करने के लिए हिदायत दी।
शहर कोतवाल ने बताया, शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन का सौ फीसदी पालन कराया जाएगा। इस बीच जरूरत की चीजें लोगों के घर तक पहुंचाई जा रही हैं और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। यदि किसी ने भी उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी होगी।
24 घंटे में 38 नए मामले-
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैल रहा है। पूरे राज्य में संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक राज्य में आज 38 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश के 49 जिलों में पहुंचे कोरोना संक्रमण फैलने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 823 तक पहुंच गई है जिसमें 506 तब्लीगी जमाती शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी : 15 बंदर मरे, लोगों का शक कोरोना पर
यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में यूपी पुलिस ने दिया 20 करोड़ का योगदान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]