ICC रैंकिंग में बुमराह को झटका ! छिना नंबर-1 का ताज
ICC Ranking: भारत और न्यूजीलेंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से टेस्ट में नंबर-1 बॉलर का ताज छिन गया है. वहीं, अब बुमराह से आगे साउथ अफ्रीका का एक गेंदबाज निकल गया है.
बुमराह से छिना नं.1 का ताज…
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला है. इसका नुकसान उन्हें ताजा टेस्ट रैंकिंग में उठाना पड़ा है. वह अब पहले नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा अब टेस्ट के नए नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. कगिसो रबाडा हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों से लिहाज से सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, जिसका उन्हें इनाम आईसीसी की ओर से टेस्ट रैंकिंग में मिला है.
न्यूजीलैंड सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन सही नहीं…
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक बुमराह का प्रदर्शन सही नहीं रहा है, जिसके चलते उन्हें रैंकिंग में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पहले मैच में तो उन्हें कुछ विकेट मिल गए थे लेकिन दूसरे मैच में उनका खाता भी नहीं खुला है.
ALSO READ : वाराणसी- गोवर्धन पूजा में एक मंच पर दिखेंगे भाजपा और सपा नेता, निकलेगी शोभायात्रा
यशस्वी जायसवाल को हुआ फायदा
टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह अब टेस्ट में नंबर-3 के बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं ऋषभ पंत को 5 स्थानों का नुकसान हुआ है. वह अब 11 नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली भी 6 स्थान खिसक कर 14वें नंबर पर आ गए हैं. रोहित शर्मा को एक बार फिर भारी नुकसान हुआ है. वह अब 9 स्थानों का सामना करने के बाद 24वें नंबर पर आ गए हैं. इसके अलावा शुभमन गिल भी 19 से 20वें नंबर पर आ गए हैं.
ALSO READ : ‘न बंटेंगे- न कटेंगे, PDA के संग रहेंगे’, फिर सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
बांग्लादेश से सीरीज खेल रहा अफ्रीका…
बता दें कि इस समय साउथ अफ्रीका बांग्लादेश के साथ दो मैचों की सीरीज खेल रहा है. इसमें पहले मैच में साउथ अफ्रीका को जीत मिल गई है जिसमें रबादा का प्रदर्शन शानदार रहा था. उस मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट हासिल किए थे जिसमें 3 विकेट पहली पारी और दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए थे.