शेयर बाजार की बंपर शुरूआत, पहली बार सेंसेक्स 82000 के पार…

0

अगस्त महीने की पहली तारीख को घरेलू शेयर मार्केट में ऐतिहासिक कारोबार से शुरूआत हुई है. इसमें पहली बार निफ्टी 25000 के लेवल को पार कर पाया है, क्योंकि गिफ्ट निफ्टी 25,100 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से लगभग 70 अंकों का प्रीमियम है. सेंसेक्स-निफ्टी, भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स के शुरुआती दिनों में अच्छा दिखता है. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स लगातार चौथे सत्र के लिए अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ, वही सेंसेक्स 285.94 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 81,741.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 93.85 अंक या 0.38% बढ़कर 24,951.15 पर बंद हुआ है.

बाजार में जारी रह सकती है तेजी

मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि, फेड ने अपनी सितंबर की बैठक में दर में कटौती की उच्च संभावना व्यक्त की थी, जिसका भारतीय बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ना चाहिए, घरेलू शेयर मार्केट आज फेड रेट की घोषणा पर कैसा रिएक्ट करेगा ? पिछले कुछ दिनों से निफ्टी पर अजीब 2500 के आसपास का भाव है. अब यह 25,000 से अधिक हो सकता है. वही रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा है कि, ”बाजार में तेजी जारी रह सकती है और निफ्टी के 25,000 अंक के आंकड़े को पार कर सकता है”

आज शेयर बाजार के लिए अच्छे संकेत

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने लगातार आठवीं बैठक में प्रमुख ब्याज दरों को 5.25 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा है, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि, यह जल्द ही सितंबर में पहली कटौती कर सकता है. इसके अलावा फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि अगर अमेरिकी रुपये में गिरावट जारी रहती है, तो हमारी नीतिगत दर सितंबर की अगली बैठक में कम हो सकती है.

एशिया के बाजार में…

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति के बाद गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला रूख देखने को मिला है. वहीं जापान का निक्केई 225 2,2% गिरा. इसके अलावा टॉपिक्स में 2.4% तक गिरावट दर्ज की गयी है और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.42% और कोस्डैक 1.38% तक मजबूत हुआ है.

Also Read: टेलीग्राम के सीईओ का चौंका देने वाला खुलासा, बताया, ”एक- दो नहीं बल्कि 100 बच्चों के हैं पिता”

वॉल स्ट्रीट की ताजा अपडेट

ब्याज दरों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कोई बदलाव नहीं किया है. इससे बुधवार को वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी आई थी. डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 99.46 अंक, या 0.24 प्रतिशत, बढ़कर 40,842.79 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 85.86 अंक, या 1.58 प्रतिशत, बढ़कर 5,522.30 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 45,198 अंकों का उछाल देखा और 17,599.40 पर बंद हो गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More