आजमगढ़ में ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, एक की मौत
दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे बदमाश...दिया वारदात को अंजाम...
जिले का बरदह थाना क्षेत्र का मोहम्मदपुर फेटी गांव बुधवार की सुबह गोलियों (fired) की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे आधा दर्जन बदमाशों ने गांव में रहने वाले महताब के घर धावा बोला और गोलीबारी करके वहां गार्ड की ड्यूटी करने वाले बंटी सिंह की जान ले ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें…काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में हादसा, मकान गिरने से दो मजदूरों की मौत
दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे बदमाश
महताब की गांव के ही शाहजहां से अदावत चल रही है. सुरक्षा के लिए उसके घर पर जौनपुर के केराकत का रहने वाला बंटी और गाजीपुर के करंडा निवासी मनोज सिंह रहते थे. सुबह सफेद रंग की बाइक पहले घर के सामने आकर रुकी. उस पर तीन युवक सवार थे. उसके कुछ ही देर बाद काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक और पहुंचे. सभी ने ताबड़तोड़ फायरिंग (fired) शुरू कर दी. बंटी गोलीबारी की जद में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
गैंगवार की बढ़ी आशंका
बंटी की हत्या के बाद पुलिस ने मनोज सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. दोनों अखंड सिंह ग्रुप से जुड़े बताए जा रहे हैं. घटना के पीछे गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. लगभग डेढ़ माह पूर्व हत्या के प्रयास के मामले गांव का शाहजहां उर्फ नैयर जेल में बंद है. उसी मामले में समझौता कराने के लिए जेल के अंदर से वह माहताब पर बार-बार दबाव बना रहा था. महताब की ओर से छह आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)