बुलंदशहर : कांस्टेबल को हत्या के लिए उकसाने वाली महिला सिपाही गिरफ्तार, भेजा गया जेल
यूपी के बुलंदशहर के भूड़ चौराहे पर स्थित एक होटल में फंदे से लटककर आत्महत्या करने वाले सिपाही के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मृत सिपाही के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने महिला सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मृत सिपाही ने मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
सुसाइड नोट में लिखी ये बातें-
मृतक सिपाही सुनील कुमार ने अपने सुसाइड नोट में आरोपी महिला आरक्षी को संबोधित करते हुए बहुत से आरोप लगाए हैं। उसने लिखा है कि मैं चरित्रहीन बिल्कुल नहीं हूं। तुझसे अपनी इज्जत खराब करा लूं, उससे बेहतर है मैं खुद ही मर जाऊं।’
सुसाइड नोट में आगे लिखा, ‘मैं तुझसे तंग आ गया हूं, इसलिए मैं मर रहा हूं। यह तय है कि तूने मेरा घर परिवार बर्बाद कर दिया। तू भी कभी खुश नहीं रहेगी। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तू हमेश बर्बाद ही रहे।’
आरोपी सिपाही को भेजा जेल-
पुलिस ने तत्काल आरोपी महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ देहात कोतवाली में आईपीसी की धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। साथ ही देर शाम को पुलिस ने आरोपी महिला कांस्टेबल को हिरासत में लिया और देर रात तक गहनता से पूछताछ की।
बताया गया कि पूछताछ के दौरान वह खुद को निर्दोष बताती रही, लेकिन पुलिस को उसके खिलाफ अहम सुबूत भी हाथ लगे हैं। बुधवार दोपहर को देहात कोतवाली पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर : खुदकुशी से पहले कॉफी पीने गई थीं SI आरजू पंवार, महिला सिपाही संग की थी शॉपिंग
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर : गैंगरेप पीड़िता ने की खुदकुशी, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)