आज संसद में होगी बजट पर चर्चा, हंगामेदार रहेगा सत्र

0

Monsoon Session 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 22 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. कल यानी बीते मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था. आज संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बजट पर चर्चा होनी है, लेकिन विपक्ष के बजट को लेकर विरोध को देखते हुए कहा जा सकता है कि संसद की कार्यवाही हंगामेदार रहेगी.

किसानों को बुलाया था संसदः राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में कहा, ‘ हमने उन्हें (किसान नेताओं को) यहां मिलने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन वे उन्हें यहां (संसद में) नहीं आने दे रहे हैं. क्योंकि वे किसान हैं, शायद यही कारण है कि वे उन्हें अंदर नहीं आने दे रहे हैं.

लखनऊ वालों ने दिल्ली वालों को किया निराश…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘समर्थन मूल्य किसान को ना देकर गठबंधन के साथियों को दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश को बड़े सपने दिखाए थे, क्या मिला उत्तर प्रदेश को? डबल इंजन की सरकार है तो डबल लाभ मिलना चाहिए था. दिल्ली का लाभ लखनऊ का लाभ लेकिन लगता है कि दिल्ली अब लखनऊ की ओर नहीं देख रही है या लखनऊ वालों ने दिल्ली वालों को नाराज कर दिया और इसका परिणाम बजट में दिखाई दे रहा है. विकास बिहार जा रहा है तो उत्तर प्रदेश को क्यों छोड़ रहे हैं ? बाढ़ अगर बिहार की रोकनी है तो नेपाल और उत्तर प्रदेश की बाढ़ रोके बिना आप बिहार की बाढ़ कैसे रोकेंगे ? आप पहले उत्तर प्रदेश और नेपाल की बाढ़ रोके तो बिहार की बाढ़ अपने आप रुक जाएगी.

नेपाल: काठमांडू में प्लेन क्रैश, 18 लोगों की मौत

बिहार के लिए झुनझुना है बजट- मीसा भारती

उधर आरजेडी सांसद मीसा भर्ती ने कहा कि यह बजट बिहार के लिए झुनझुना और लॉलीपॉप है. प्रधानमंत्री ने यह देकर कोई अहसान नहीं किया है बल्कि अपने ऊपर लटक रही तलवार को टाला है. इसमें मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है. युवाओं के लिए कुछ नहीं है रोजगार पर कोई बात नहीं हुई है. बहुत सी योजनाएं जिसकी इन्होंने घोषणा की है वो पहले से चल रही है, बस उसे नए तरीके से पैक कर प्रस्तुत किया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More