Budget 2023: बजट में टैक्सपेयर्स को मिलेगी गुड न्यूज! 5 लाख तक की इनकम होगी टैक्स फ्री!
इनकम टैक्स भरने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी भारी टैक्स भरने से परेशान है तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस बार केंद्र सरकार टैक्स में बड़ा बदलाव करने की प्लानिंग कर रही है, जिसके बाद 5 लाख रुपये तक की इनकम वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी सौगात देने वाली हैं.
अभी 2.5 लाख रुपये है लिमिट…
बता दें अभी 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देना होता है, जिस लिमिट को बढ़ाकर सरकार 5 लाख करने का प्लान बना रही है. यानी अगर आपकी भी सालाना इनकम 5 लाख रुपये है तो आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होगा.
Also Read: ITR Filing Alert: 31 दिसंबर तक भर ले आईटीआर नहीं तो भरना होगा 10 हजार का जुर्माना
2014 में आखिरी बार हुआ था बदलाव…
केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी फुल बजट होगा, जिसे वित्तमंत्री पेश करेंगी. इसके बाद साल 2024 में चुनाव होने हैं तो इसलिए माना जा रहा है कि सरकार इस साल मिडिल क्लास को बड़ी राहत दे सकती है. इससे पहले आखिरी बार साल 2014 में पर्सनल टैक्स छूट की सीमा में बदलाव किया गया था.
Also Read: Milk Price hike: लगातार दूसरे महीने मदर डेयरी मिल्क के दामों में इजाफा, जानें नई कीमतें
अरुण जेटली ने बढ़ाई थी लिमिट….
इससे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस लिमिट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख करने का ऐलान किया था, लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है.
Also Read: आम आदमी को मिली राहत, कुछ चीजों पर नहीं बढ़ा GST, पान-मसाला नहीं हुआ महंगा
2 साल पुराने टैक्स सिस्टम में होगा बदलाव…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 2 साल पुरानी टैक्स व्यवस्था में टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है. इससे टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी और उनके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसा होगा.
Also Read: ऑनलाइन गेमिंग पर बढ़ सकता है 28 फीसदी टैक्स? आज होगी बैठक