”किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी बसपा” – Mayawati
Mayawati: लोकसभा चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियां एक होकर पूरे दमखम के साथ भाजपा को उखाड़ फेंकने की तैयारी कर रही हैं, वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमों मायावती ने अटकलों के बीच बड़ा ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया है. प्रदेश की राजनीति में दम तोड़ती बसपा की अध्यक्ष मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी. उन्होने आगे कहा है कि, तीसरे मोर्चे या चुनावी गठबंधन के बारे में जो कुछ कहा जा रहा है, वे सब अफवाह और फर्जी खबरें हैं.” बसपा द्वारा सोशल मीडिया पर किए गये इस दावे के बाद विरोधी खेमें में हलचल मच गयी है क्योकि, अब बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है.
Mayawati ने अटकलों पर लगाया विराम
बता दें कि, बीते कुछ दिनों से यूपी की सियासी गलियारें में मायावती और बसपा को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिनमें कहा जा रहा थाकि, मायावती अभी भी कांग्रेस के संपर्क में है, इससे संभावना है कि, लोकसभा चुनाव से पहले बसपा कांग्रेस के महागठबंधन इंडिया का हिस्सा बन सकती है. हालांकि, इस सभी अफवाहों का मायावती ने दो से तीन महीनें पहले ही खंडन कर दिया था, लेकिन यह कयास कम नहीं हुए.
2. ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल।
— Mayawati (@Mayawati) March 9, 2024
ऐसे में आज मायावती ने इस बात की घोषणा कर इनअफवाहों पर लगाम लगाने का काम किया है. इसके पहले मायावती ने पहले इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी को शामिल नहीं करने की शर्त रखी थी, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया था. कांग्रेस और सपा के गठबंधन की शुरुआत में अटकलें भी बढ़ी. बाद में बसपा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल से सहयोग नहीं करेगी.
मायावती ने पोस्ट के माध्यम से दी ये जानकारी
बिना गठबंधन चुनाव लड़ने के फैसले काऐलान करते हुए मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर की गयी पोस्ट में लिखा है कि, ‘ बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारीके साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना गलत है.
Also Read: Madhya Pradesh के मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग…
मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए. लोग भी सावधान रहें.’ उन्होंने आगे लिखा-‘ ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन लगते हैं. इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं, किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है’.