बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती आज अपना 63 वां जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके आवास पर मिलकर जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान दोनों ने साथ में लंच भी किया।
#Lucknow–#अखिलेश यादव पहुंचे #मायावती आवास, #बसपा सुप्रीमो को बुके और शॉल भेंट कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं @yadavakhilesh @samajwadiparty @MediaCellSP @akhileshvicharm @teamakhilesh1 @BSPUttarPradesh @satishcmisra #Mayawati #AkhileshMaya pic.twitter.com/X0RDr5EjWY
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) January 15, 2019
लाल टोपी लगाए अखिलेश यादव ने मायावती को गुलदस्ता देकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने अंगवस्त्र (साल) भी मायावती को प्रदान की। इस दौरान अखिलेश और मायावती ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
बता दें कि अभी हाल ही में हुए सपा-बसपा के यूपी में गठबंधन के बाद जन्मदिन को खास बनाने के लिए सपा और बसपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। कानपुर में मायावती के जन्मदिवस पर 63 किलो का केक काटा गया। इससे पहले मायावती ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर जमकर हमला बोला।
Also Read : डिंपल यादव और मायावती के जश्न में डूबी सपा और बसपा
मायावती ने कहा कि आज ही के दिन मेरी लिखी पुस्तक बहुजन मूवमेंट का सफरनामा का विमोचन होता है। इस वर्ष जन्मदिन ऐसे मौके पर है जब शीघ्र ही लोकसभा चुनाव है। पार्टी के सपा से गठबंधन पर भजपा की नींद उड़ी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार और प्रधानमंत्री यूपी तय करता है। बसपा की समाजवादी पार्टी के लोगों से अपील है कि पुराने गिले शिकवे भुलाकर, विरोधी पार्टियों के हथकंडों से सचेत होकर गठबंधन उम्मीदवारों को जिताएं।
#लखनऊ– #बसपा सुप्रीमो #मायावती को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे #सपा अध्यक्ष #अखिलेश यादव। pic.twitter.com/gMUg0AWLNW
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) January 15, 2019
किसानों का थोड़ा कर्ज माफ करने से राहत नहीं
मायावती ने कहा कि किसान देश में सबसे ज़्यादा दुखी हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भाजपा को लोगों ने सबक सिखाया दिया है। नतीजों से कांग्रेस भी सबक सीख ले। MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान की नई सरकारों पर तत्काल उंगली उठने शुरू हुई है। किसानों का थोड़ा कर्ज माफ करने से राहत नहीं, पूरा कर्ज माफ होना चाहिए। किसान का कर्ज माफ होगा तभी उनका भला होगा। कांग्रेस सरकार में कर्जमाफी की सीमा केवल 9 महीने पहले की क्यों तय की गई ? जिन शर्तों के आधार पर केवल 2 लाख का कर्ज माफ करने की बात कही इससे कोई खास लाभ किसानों को नही मिलने वाला है।किसानों की कर्जमाफी के लिए केंद्र राज्य सरकारों को कोई ठोस नीति बनानी चाहिए। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू हो तो किसानों का भला होगा।
मायावती केंद्र व राज्य सरकारें गंभीर नहीं है। केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के GST, नोटबन्दी के फैसले ने परेशानी और बढ़ाई। देश के मुट्ठीभर लोगों का कर्ज उतारने में दिया जाता है फायदा। मायावती ने कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक जो भूमिहीन हैं, जो छोटे मोटे काम के लिए कर्ज लेते हैं, इनके कर्ज माफी के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये गए। GST नोटबन्दी से इनकी स्थिति और दयनीय हो गई है। इन सरकारों में इनके हित न सुरक्षित रहे हैं न आगे रहेंगे। रक्षा सौदों में केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों को भी विश्वास में लेकर एक दीर्घकालीन नीति तैयार करे। बसपा कभी धन्नासेठों की गुलाम नहीं बनी, रक्षा सौदों के लिए पारदर्शी नीति तैयार होनी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।