बुआ ने जताया भतीजे का आभार…BJP विधायक के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा के एक विधायक द्वारा उन्हें सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहे जान का आरोप लगाया है. इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग की है. वहीं, मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आभार जताया है.
मायावती ने ” X ” पर किया पोस्ट…
बता दें कि इस मामले में मायावती ने अखिलेश यादव के समर्थन का आभार व्यक्त किया है. मायावती ने पोस्ट कर कहा है कि- सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मथुरा के एक भाजपा विधायक के गलत आरोपों का जवाब देकर बसपा प्रमुख की ईमानदारी को स्वीकार किया है. इस समर्थन के लिए बसपा अखिलेश यादव की आभारी है.
ALSO READ : स्त्री के हर पार्ट में दिखने वाले चंदेरी के दरवाजे का क्या इतिहास, जानें ?
बयानबाजी से सुर्खियां चाहते है विधायक- मायावती
मायावती ने कहा कि भाजपा विधायक की पार्टी में अब कोई खास पहचान नहीं रह गई है. इसलिए वह ऐसे अनर्गल बयानबाजी कर सुर्खियों में आना चाहते हैं. जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मायावती ने भाजपा से मांग की है कि इस विधायक पर सख्त कार्यवाही की जाय. यदि पार्टी कार्यवाही नहीं करती है तो इसमें भाजपा की साजिश मानने में कोई संदेह नहीं होगा.
ALSO READ : सिगरा स्टेडियम का काम जल्द करें पूरा, पीएमओ अधिकारी ने किया निरीक्षण
जनता देगी अगले चुनाव में जवाब…
मायावती ने कहा कि अगर भाजपा विधायक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती है तो प्रदेश की बहुजन जनता अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी और इतना ही नहीं हाल ही में होने वाले उपचुनाव में भी पार्टी को सीख जनता देगी.