प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 56वें स्थापना दिवस पर जवानों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि इसने खुद को एक बहादुर सैन्य बल के रूप में प्रतिष्ठित किया है, जो देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को इसकी स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं। बीएसएफ ने देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता में अटूट विश्वास रखते हुए बीएसएफ को एक बहादुर सैन्य बल के रूप में प्रतिष्ठित किया है। भारत को बीएसएफ पर गर्व है।”
Best wishes to all @BSF_India personnel and their families on the special occasion of their Raising Day. BSF has distinguished itself as a valorous force, unwavering in their commitment to protect the nation and assist citizens during natural calamities. India is proud of BSF!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2020
1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के तुरंत बाद, 1 दिसंबर, 1965 को बीएसएफ का गठन हुआ था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थापना दिवस पर बीएसएफ को शुभकामनाएं दी।
शाह ने ट्वीट कर कहा, “बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम से अपने आदर्श वाक्य ‘जीवन पर्यन्त कर्तव्य’ को सदैव चरितार्थ किया है। आज बीएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा और समर्पण के लिए नमन करता हूं। भारत को अपनी रणविजयी ‘सीमा सुरक्षा बल’ पर गर्व है।”
बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम से अपने आदर्श वाक्य 'जीवन पर्यन्त कर्तव्य' को सदैव चरितार्थ किया है।
आज @BSF_India के 56वें स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा और समर्पण के लिए नमन करता हूँ।
भारत को अपनी रणविजयी ‘सीमा सुरक्षा बल’ पर गर्व है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 1, 2020
यह भी पढ़ें: नहीं मिला इंसाफ तो उठा लूंगा हथियार : BSF जवान
यह भी पढ़ें: बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किया जा सकता है तैनात
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]