भाई ये तो बाहुबली है…! पैदा होते ही बच्चे ने उठाली डॉक्टर की ट्रे, वीडियो वायरल …

0

 

यूं तो आज सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी देखने को मिलता है, कुछ सही तो कुछ फेक , लेकिन कुछ बहुत अलग – कुछ बहुत यूनिक । ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया नवजात बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको देख लोग खुद को कहने से रोक नहीं पा रहे है कि, भाई ये तो बाहुबली है। दरअसल, आमतौर पर जब बच्चा जन्म लेता है तो, कांपता है या रोता है। क्योंकि गर्भ से निकलकर बच्चे को नई दुनिया और वातावरण में शरीर को ढालने में समय लगता है। लेकिन यहां तो बच्चे ने पैदा होते ही डॉक्टर की ट्रे पर ही हमला बोल दिया और उसे उठा लिया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

also read : Horoscope 27 August 2023 : पुत्रदा एकादशी पर कुंभ राशि वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा…

बच्चे ने जब दोनो हाथ से उठा ली ट्रे

आप इस वायरल वीडियो में देख सकते है कि, यह बच्चा तुरंत का जन्मा है। उसके शरीर की अभी तक सफाई भी नहीं हुई है, इस दौरान जब नर्स ट्रे में लेटे बच्चे के पांव को पकड़ कर हवा में उठाती है तो वह बच्चा उस ट्रे को अपने दोनों हाथों से उठा लेता है और ऐसा काफी देर तक होता रहता है।

‘मैडम ये तो शक्तिमान है…’

नवजात बच्चे को इस तरह देखना अपने आप ने अचंभे की बात है। वीडियो में कई नर्स दिखाई पड़ती है। उनमें से एक कहती दिखती है- मैडम ये तो शक्तिमान है। कोई कहता है वीडियो बनाओ तो नर्स कहती है- बना ली।

also read : BHU के छात्रों ने OBC आरक्षण लागू ना करने के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च

यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन 

वायरल वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 3 लाख व्यूज आ चुके है और इसपर यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे है। जिसमें से एक यूजर ने लिखा – भाई ये तो बाहुबली है । वही एक और यूजर ने कहा कि, वजात बच्चे को इस तरह से ट्रीट करना बिल्कुल गलत है और आपको इसका वीडियो नहीं बनाना चाहिए । आपको बता दें कि, बच्चे के कारनामें का यह पहला वीडियो नहीं जिसमें एक नवजात अद्भुत कारनामा करता नजर आ रहा है। इससे पहले भी 3 दिन की बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वह बच्ची रेंगकर चलने का प्रयास कर रही थी और यह देख बच्ची के माता – पिता समेत अस्पताल का हर सदस्य हैरान रह गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More