भारत में ब्रिटेन कोविड नए स्ट्रेन के और 14 मामले आए, कुल आंकड़ा 20
भारत में ब्रिटेन के नए कोरोनावायरस वेरिएंट के और 14 मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 20 हो गए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी।
इन 20 मामलों में से आठ मामले दिल्ली में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में, 7 बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज में, दो हैदराबाद में सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में दर्ज किए गए हैं।
नए मामले आए सामने-
वहीं कोलकाता के पास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स, पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और दिल्ली में सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी में एक-एक मामले दर्ज हुए हैं।
मेरठ में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मेरठ में दो साल की एक बच्ची भी नए वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है। दो साल के बच्चे के माता-पिता भी कोविड-19 के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। वे सभी ब्रिटेन से लौटे थे। मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज में बच्ची अपने माता-पिता के साथ एक आइसोलेशन वार्ड में है।
अब तक कुल 107 नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग किया गया है।
कोविड के नए वैरिएंट जीनोम की पुष्टि-
वहीं मंगलवार को ब्रिटेन से लौटे कुल छह लोगों में कोविड के नए वैरिएंट जीनोम की पुष्टि की गई थी। यह जानकारी केंद्र सरकार ने दी थी। साथ ही यह भी बताया था कि इन सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में एक कमरे के आइसोलेशन में रखा गया है।
नए वेरिएंट के दर्ज हुए मामलों में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है।
ब्रिटिश सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि उनके देश में पाए जाने वाले वायरस की नई वेरिएंट 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है।
यह भी पढ़ें: अभी नहीं शुरू होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, 31 जनवरी तक बढ़ी रोक
यह भी पढ़ें: एप्पल ने कोविड के दौरान प्राइवेट पार्टियों को प्रमोट करने वाला ऐप हटाया
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)