ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया. पिछले दिनों एक के बाद एक कई मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन काफी दबाव में थे. हालांकि नये नेता का चुनाव होने तक वह प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे. ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ से मिल रही खबरों में पहले ही यह बता दिया गया था कि वे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गए हैं. लेकिन, वे ’10 डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रभारी बने रहेंगे, जब तक कि कंजर्वेटिव पार्टी के एक सम्मेलन में नया नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती. बता दें पार्टी का सम्मेलन अक्टूबर में होने वाला है.
British PM Boris Johnson agrees to step down after several ministers resign
Read @ANI Story | https://t.co/77rfxKygGo#BorisJohnson #Boris #UK #BorisResigns pic.twitter.com/uxxrRMtg89
— ANI Digital (@ani_digital) July 7, 2022
58 वर्षीय बोरिस जॉनसन ने अपने 1,079 दिनों की सत्ता में कई बार विवादों का सामना किया. उन्होंने 10, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा ‘अब संसदीय कंजरवेटिव पार्टी की इच्छा स्पष्ट है कि पार्टी का एक नया नेता होना चाहिए और इसलिए एक नया प्रधानमंत्री भी होना चाहिए. नया नेता चुनने की प्रक्रिया अभी से शुरू हो जानी चाहिए और अगले सप्ताह समय सारिणी की घोषणा की जाएगी.’
बोरिस ने कहा ‘मैंने हमारे बैकबेंच सांसदों के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी के साथ सहमति व्यक्त की है कि उस नए नेता को चुनने की प्रक्रिया अभी शुरू होनी चाहिए. समय सारिणी की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी. फिलहाल, एक कैबिनेट नियुक्त की है और जब तक किसी नेता के नाम पर सहमति नहीं हो जाती, तब तक मैं ही सत्ता संभालूंगा.’
बता दें बतौर पीएम बोरिस जॉनसन में अविश्वास जताते हुए 50 से ज्यादा मंत्रियों और सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था. सरकार के खिलाफ अविश्वास इस कदर बढ़ता जा रहा था कि 36 घंटे पहले ही मंत्री बनाए गए मिशेल डोनेलन ने भी इस्तीफा दे दिया. बुधवार शाम तक कैबिनेट के 17 मंत्रियों, 12 संसदीय सचिवों और विदेशों में नियुक्त सरकार के 4 प्रतिनिधियों ने इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने वाले सभी सांसदों और मंत्रियों ने जॉनसन के काम करने के तरीकों, लॉकडाउन पार्टी और कुछ नेताओं के सैक्स स्कैंडल को मुद्दा बनाया है.