बृजभूषण बोले, इस्‍तीफा देने बड़ी बात नहीं पर अपराधी बनकर नहीं दूंगा

0

वाराणसी: जंतर-मंतर पर पहलवानों की तरफ से पिछले कई दिनों से प्रदर्शन किए जा रहे है. वहीं आज उनके समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा जंतर-मंतर पहुंची. लगातार चल रहे प्रदर्शन के कारण कल यहीं शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के तरफ से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया. अब इस मामले पर बृजभूषण ने कहा कि इस्तीफा कोई इतनी बड़ी चीज़ नहीं है. उनका दावा है कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं.

बृजभूषण शरण सिंह ने आज एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर कहा, “मेरा कार्यकाल लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में मेरे लिए इस्तीफा देने कोई बहुत बड़ी चीज भी नहीं है. मैं कोई अपराधी नहीं हूं.” उन्होंने कहा, “अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब यह होगा कि इन पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोप सही हैं.”

 

मैं अपराधी बनकर नहीं रह सकता हु: बृजभूषण

बृजभूषण ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. कोई भी कोर्ट से ऊपर नहीं हैं. उनके ऊपर कई महीनो से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. मैं चाहता हूं कि मामले की निष्पक्ष रूप से पूरी जांच कराई जाए. हम चाहेंगे कि मामले की सुनवाई जल्द पूरी की जाए. मैं अपराधी बनकर हर समय नहीं रहना चाहता. उन्होंने यह भी दावा कि वह मामले में पूरी तरह से निर्दोष हैं.

पहलवानों की ओर से बृजभूषण से लगातार इस्तीफा मांगे जाने के विवाद के बीच उन्होंने कहा कि सरकार ने 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. चुनाव अगले 45 दिन में होने हैं. चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा. लोकसभा सांसद ने यह भी कहा कि पहले यही सभी खिलाड़ी मेरी जमकर तारीफ किया करते थे. उन्होंने सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि नाबालिग रेसलर जांच समिति के सामने अब तक क्यों नहीं आया. मैं तो सिर्फ बहाना हूं, निशाना कोई और है.

प्रदर्शन के पीछे उद्योगपतिः बृजभूषण

खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए बृजभूषण ने कहा कि मैं जनता की वजह से लोकसभा सांसद बना हूं. ये पद मुझे विनेश फोगाट की कृपा की वजह से नहीं मिला है. ये खिलाड़ियों का धरना नहीं है. उनका कहना है कि इस धरना-प्रदर्शन में एक उद्योगपति का हाथ है. कांग्रेस भी इसमें शामिल है जो आज दिख गया.

दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस की कनॉट प्लेस थाने में गए पहलवानों में बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी मिल गई है. विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया थाने गए थे और एफआईआर कॉपी के लिए थाने के SHO से मुलाकात की थी. साक्षी मलिक ने पूरे मसले पर कहा कि इस मामले को राजनीतिक मुद्दा न बनाया जाए.

 

Also Read: भारत में टूटेगा गर्मी का कहर! रिपोर्ट….अर्थवयस्था से लेकर स्वास्थ व्यवस्था तक दिखेगा असर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More