ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, ताकत बढ़ी

0

सेना ने जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का अंडमान एवं निकोबार द्वीप में सफल परीक्षण किया।  300 किलोग्राम की आयुध ले जाने में सक्षम ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल मिसाइल  है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस परीक्षण से इस अपराजेय मिसाइल की सटीक मारक क्षमता फिर से सत्यापित हुई है।

अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर मिसाइल का सफल परीक्षण

“ब्रह्मोसब्लॉक-3 को एक सचल स्वायत्त प्रक्षेपक एमएएल से इसकी पूरी दूरी के लिए दागा गया, और इसने एक निर्धारित लक्ष्य के केंद्र को पूरी सटीकता के साथ भेद कर अपनी अतुलनीय मारक क्षमता प्रदर्शित की।”

ब्रह्मोस ब्लॉक-3 क्रूज मिसाइल चौथा सफल परीक्षण

यह परीक्षण जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस ब्लॉक-3 क्रूज मिसाइल संस्करण का चौथा सफल परीक्षण था। जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का संस्करण भारतीय सेना में 2007 से संचालन अवस्था में है।

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा

“सभी उड़ान मानकों पर खरा उतरते हुए उच्चस्तरीय और जटिल करतब दिखाते हुए इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने जमीन पर मौजूद लक्ष्य को अपेक्षित सटीकता के साथ सफलतापूर्वक भेद दिया।”

वायु प्रक्षेपण और पनडुब्बी प्रक्षेपण संस्करण पर काम जारी

ब्रह्मोस ब्लॉक-3 रूस-भारत की एक संयुक्त परियोजना है, जो रूस के पी-800 ओनिक्स मिसाइल पर आधारित है।  मिसाइल के वायु प्रक्षेपण और पनडुब्बी प्रक्षेपण संस्करण पर काम चल रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More