पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच में रचा इतिहास

0

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को एक ऐतिहासिक क्षण में अभूतपूर्व झटका लगा. पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में ऐसा शायद कभी हुआ हो कि बिना खाता खोले ही दोनों सलामी बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए हो. टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और डेब्यूटेंट सईम अय्यूब बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार हुई जब एक कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं.

आखिरी बार मैदान में उतरे डेविड वार्नर

टेस्ट क्रिकेट के सन्यास की घोषणा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) आज टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए मैदान में उतरे. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से डेविड वार्नर (David Warner) के घरेलू मैदान सिडनी के आइकोनिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है.

रिजवान ने जड़ा अर्धशतक-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में अपनी टीम के लिए बहुत ही अहम अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 74 गेंदों में पूरा किया.

Assam Accident : बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 14 लोगों की मौत

जमाल ने भी दिखाया कमाल-

पाकिस्तान के बल्लेबाज आमेर जमाल ने भी पाकिस्तान की लुढ़कती टीम को एक तरफ से संभाला और बड़ी सूझबूझ के साथ अपना अर्धशतक जमाया. जमाल के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान 300 रन का आंकड़ा पार कर पाया.

पैट कमिंस का पंजा –

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ही सीरीज में लगातार तीसरी बार पंजा खोला है. उन्होंने तीसरे टेस्ट में पांच विकेट लेकट यह कारनामा किया है. वहीं कमिंस ने इससे पहले दूसरे टेस्ट के दौरान पहली और दूसरी पारी में पांच-पांच विकेट लिए थे. वहीं अब तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेते ही उन्होंने पंजे की हैट्रिक बना ली है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More