सचिन तेंदुलकर ने याद किया बैरी गिब्ब से मुलाकात
महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने प्रसिद्ध पॉप संगीत समूह ‘बी गीस'(‘B Geis’ singer) के गायक बैरी गिब्ब के साथ अपनी एक पिछली मुलाकात को याद किया। रविवार को सचिन ने ट्विटर पर गिब्ब के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दोनों बहुत ही गर्मजोशी के साथ मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सचिन ने ट्विटर पर साझा की तस्वीर के साथ शीर्षक लिखा कि जब मैं केवल चार वर्ष का था, तब ‘स्टाइन अलाइव’ नामक गाना रिलीज हुआ था। बैरी गिब्ब आपके गानों ने हमेशा मेरे दिल को छुआ।”
Also Read : ऑनलाइन रिलीज करूंगा अमर्त्य सेन पर अपनी फिल्म : सुमन घोष
गिब्ब ‘बी गीस’ समूह के आखिरी जीवित सदस्य हैं। ‘बी गीस’ को 1960 में उनके भाई रॉबिन और मोरिस ने स्थापित किया था। उन्होंने ‘स्टाइन अलाइव’, ‘हाउ डीप इज यॉर लव’ और ‘ट्रेजडी’ जैसे सफल गाने दिए। मोरिस का 53 वर्ष की उम्र में ट्विस्टिड इंटेस्टिन(आंत संबंधी) बीमारी के चलते 2003 में निधन हो गया था।
मोरिस के जुड़वा भाई रॉबिन की 2012 में कई सालों के कैंसर से जुझने के बाद 62 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई थी। इस परिवार के एक अन्य भाई एंडी की नशे की लत से लड़ते लड़ते आखिर 1988 में मृत्यु हो गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)