अब Whatsapp से ही बुक होगा जाएगा गैस सिलिंडर, ये है आसान तरीका…
Indane के कस्टमर हैं तो आपके लिए वॉट्सएप नंबर है 7588888824।
आज की तारीख में हर काम ऑनलाइन ही हो रहा है। चाहे कोई पेमेंट करनी हो, सामान खरीदना हो, बुकिंग करानी हो, सब कुछ ऑनलाइन ही हो रहा है। अब गैस सिलिंडर की बुकिंग भी वॉट्सएप की मदद से कर सकते है।
इस तरह करे गैस बुक-
गैस सिलिंडर बुकिंग केवल एक मैसेज के जरिए किया जा सकता है। इसके लिए गैस कंपनियों की तरफ से नंबर जारी किया गया है। आपको केवल REFILL टाइप कर भेजना होगा। इसके साथ ही वॉट्सएप की मदद से स्टेट्स का भी पता लगाया जा सकता है।
अगर आप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indane) के कस्टमर हैं तो आपके लिए वॉट्सएप नंबर है 7588888824। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REFILL टाइप कर मैसेज भेज दें।
You can now book your LPG refill using WhatsApp. Just type ‘Refill’ and WhatsApp it to 75888 88824 from your registered mobile number. #LPG #InstantBooking #Indane pic.twitter.com/zNUvx1Zznm
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) August 13, 2020
स्टेटस कैसे जानना है?-
अगर आप गैस बुकिंग का स्टेटस जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करना है STATUS# उसके बाद ऑर्डर नंबर जो बुकिंग करने के ठीक बाद आपको मिलता है।
उदाहरण के लिए अगर आपका बुकिंग नंबर 12345 है तो आपको टाइप करना है STATUS#12345 और 7588888824 नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज कर देना है। इस बात का ध्यान रखें कि STATUS# और ऑर्डर नंबर के बीच कोई स्पेस नहीं होता है।
इस नंबर पर मिस्डकॉल से होगी बुकिंग-
नंबर पर मिस्डकॉल देकर बुकिंग की सुविधा पहले से उपलब्ध है। इंडेन यूजर्स के लिए यह नंबर है 9911554411। पूरे देश के इंडेन यूजर्स इस नंबर पर मिस्डकॉल देकर गैस सिलिंडर बुकिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रामू ने नाले से गैस बनाकर चमका ली अपनी किस्मत
यह भी पढ़ें: महंगाई का झटका: रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ीं कीमतें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]