बॉम्बे हाईकोर्ट ने ”हमारे बारह” को दिखाई हरी झंडी, जानें कब रिलीज होगी यह फिल्म ?
अपने विवादास्पद कंटेट के चलते विरोध झेल रही फिल्म ”हमारे बारह” को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. इस मामले की सुनवाई कर रही बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है. सुनवाई में कोर्ट ने मेकर्स को फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की बात कही, जिसको लेकर मेकर्स ने सहमत दे दी है. इसके बाद कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज की इजाजत दे दी है.
कोर्ट ने दी फिल्म को रिलीज की अनुमति
न्यायमूर्ति बीपी कोलाबावाला और न्यायमूर्ति फिरदौस पूनीवाला की खंडपीठ ने एक दिन पहले फिल्म की रिलीज की अनुमति दी. इसमें कहा गया था कि, फिल्म मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाती और न ही कुरान की शिक्षाओं को बदनाम करती है. अदालत ने कहा कि फिल्म, जो अधिकांश लोगों पर अपने कथानक के कारण व्यापक चर्चा का विषय रही है, वास्तव में महिलाओं के उत्थान के लिए बनाई गई है. अनू कपूर की फिल्म ”हमारे बारह” अपने पहले ट्रेलर से ही विवादों में घिर गई थी, जिसे कोर्ट ने आपत्तिजनक पाया था. हमारे बारह फिल्म देखने के बाद बेंच ने कहा कि, ऐसे सभी आपत्तिजनक दृश्य फिल्म से हटा दिए गए हैं.
साथ ही कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा है कि, “यह फिल्म वास्तव में महिलाओं के उत्थान के लिए है. फिल्म में एक मौलाना कुरान की गलत व्याख्या करता है और वास्तव में एक मुस्लिम व्यक्ति उसी दृश्य पर आपत्ति जताता है. इसलिए इससे पता चलता है कि लोगों को अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए और ऐसे मौलानाओं का आंख मूंदकर नहीं मानना चाहिए.”
Also Read: इस बीमारी की वजह से बहरेपन का शिकार हुई मशहूर सिंगर अलका याग्निक…
मेकर्स पर लगा 5 लाख का जुर्माना
इसके साथ ही अदालत ने कहा कि, अनसर्टिफाई सीन्स के साथ ट्रेलर जारी करने के लिए फिल्म निर्माताओं पर पांच लाख रुपये का जुर्माना उचित होगा और कहा कि यह राशि याचिकाकर्ता की पसंद के चैरिटी को दी जाए. अदालत ने कहा, “ट्रेलर के मामले में उल्लंघन किया गया है, इसलिए आपको याचिकाकर्ता की पसंद के अनुसार कुछ देना होगा. लाभ भुगतान करना होगा. इस मुकदमेबाजी ने फिल्म का प्रचार बहुत अधिक स्वतंत्र रूप से किया है. फिल्म “हमारे बारह” को पहले 7 जून को रिलीज किया जाना था, फिर 14 जून को समय दिया गया था, लेकिन अभी कोई नई तारीख रिलीज की घोषित नहीं की गई है.