चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की मिली धमकी
देश में बम होने की धमकी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है, इसी कड़ी में एक बार फिर एक एक विमान में बम होने की धमकी दी गयी है. दरअसल, चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गयी है, जिसके बाद मुंबई में विमान की इमरजेंसी लैंडिग करवाई गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान में चालक दल के सदस्यों के अलावा 172 यात्री सवार थे.
वही इस धमकी के बाद इंडिगो ने बताया है कि, ”सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है और प्लेन की जांच की जा रही है. चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5314 में बम होने की धमकी मिली थी. मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और सुरक्षा एजेंसी के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया. सभी यात्री सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए हैं.”
एक हफ्ते में इंडिगो की दूसरी मिली बम की धमकी
इंडिगो ने अपने बयान में बताया है कि, फिलहाल मुंबई में विमान की इमरजेंसी लैंडिग करवाने के बाद विमान में बम की जांच चल रही है, इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित है और सभी सुरक्षा जांच के पश्चात ही विमान को टर्मिनल में वापस ले जाया जाएगा. हालांकि, एक हफ्ते में इंडिगो विमान में बम होने की धमकी का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले बीती 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में विमान होने की धमकी दी गयी थी. उस विमान में उड़ान भरने से पहले इंडिगो के चालक दल को विमान के शौचालय में एक नोट मिला, जिस पर ‘बम’ लिखा हुआ था.
Also Read: चुनाव के आखिरी दिन बड़ी खुशखबरी ! एक बार फिर कम हुए सिलेंडर के दाम…
पहले भी मिली है धमकी
यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें बम की झूठी धमकी दी गयी है, इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, अहमदाबाद के स्कूलों में बम होने और बम से उडा देने की धमकी दी गयी थी. हालांकि, इन में जांच टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ था और इसके बाद एयरपोर्ट पर बम होने की बात कही गयी थी. इन दिनों बम की अफवाह के मामले लगातार सामने आ रहे है. अब यह किसी की साजिश है या मजाक कहना मुश्किल है.