सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड भी रोया, ऐसे ​याद किए खास पल

0

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। जैसे ही सुषमा के​ निधन की खबर आई, वैसे ही पूरे देश में शोक का माहौल फैल गया।

कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के निधन की खबर से हर किसी को धक्का लगा है। आम जनता से लेकर नेता हर कोई इस मौके पर दुख व्यक्त कर रहा है।

बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। कई सेलेब्स सुषमा स्वराज के निधन पर दुख प्रकट कर चुके हैं।

अमिताभ बच्चन ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना।’

ड्रीम गर्ल औेर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘सुषमा स्वराज जी अब नहीं रहीं। हमारे राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है। निजी तौर पर, वह संसद में हमेशा एक अच्छी दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक थीं। अभी तक दृढ़, हमेशा लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होने के कारण, वह कई मायनों में अद्वितीय थीं और उन्होंने खुद को हमेशा जनता के सामने रखा।’

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने दो तसवीरें सोशल मीडिया पर साझा कर सुषमा स्वराज को याद किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सुषमा स्वराज के साथ 2 खूबसूरत शौकीन यादें साझा कर रहा हूं। उन्होंने 2002 में हमारी फिल्म #Aanmenatwork के लिए मुहूर्त क्लैप देकर हमें आशीर्वाद दिया था। फिर #InternationalYogaDay 2015 पर संयुक्त राष्ट्र में मुलाकात।’

एक्टर अनिल कपूर ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, ‘भारी मन से प्रखर नेता और असाधारण मानव को अलविदा। उसका कमी पूरे देश को गहराई से महसूस होगा क्योंकि हम उसके नेतृत्व और ज्ञान की स्मृति को अपने दिलों में जीवित रखेंगे।’

इसके अलावा टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘Rest in peace, हमने अपने सबसे अच्छे नेताओं में से एक को खो दिया है। शोक में परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना!’

https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1158966767730884608?s=20

यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण की मिसाल थीं सुषमा स्वराज

यह भी पढ़ें: अलविदा कह गईं भारत की ‘सुषमा’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More