Bollywood Expensive Divorces: तलाक के बाद करोड़ पति बनी बॉलीवुड की अभिनेत्रियां ….
Bollywood Expensive Divorces: हाल ही में अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक और प्रसिद्ध क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के तलाक की खबरें चर्चा में हैं. आधिकरिक तौर पर दोनों के तलाक की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. साथ ही, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नताशा को हार्दिक की संपत्ति का आधा या सत्तर प्रतिशत तक हिस्सा मिलेगा अगर उनका तलाक होता है. नताशा से तलाक भी हार्दिक को बहुत महंगा पड़ सकता है. नताशा से पहले भी बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने तलाक लिया था, इन हसीनाओं को एलिमनी के रूप में करोड़ों रुपये मिले. आज हम कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में चर्चा करेंगे…
करिश्मा कपूर
2003 में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद दोनों ने 14 करोड़ रुपये का एक सौदा साइन किया. बता दें कि संजय करिश्मा को प्रति महीने 10 लाख रुपये देता है, वे इन पैसों से अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण करती हैं.
अमृता सिंह
साल 1991 में जानी-मानी अभिनेत्री अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी की थी, लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद सैफ ने एक साक्षात्कार में कहा, “तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपये की एलिमनी तय की गई थी, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये वो दे चुके हैं” साथ ही अमृता को बच्चों की देखरेख के लिए हर महीने एक लाख रुपये भी मिलते हैं.”
रिया पिल्लई
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने तीन बार विवाह किया है, साल 1998 में उन्होंने रिया पिल्लई से दूसरी शादी की थी. वहीं दोनों 2008 में अलग हो गए है. संजय ने रिया को तलाक के बाद चार करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में दिए थे, लेकिन इसके बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
रीना दत्ता
साल 1986 में अभिनेता आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. जिससे साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था. 16 वर्ष की शादी के बाद आमिर और रीना अलग हो गए, लेकिन आमिर खान को अपनी पूर्व पत्नी को 50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देनी पड़ी थी.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की 1998 में हुई शादी और 2017 में तलाक हो गया. बताया जाता है कि, मलाइका ने तलाक के बाद 15 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था. अरबाज ने मलाइका को कितने पैसे दिए थे, यह खुलासा नहीं हुआ है.
Also Read: नताशा और हार्दिक का तलाक सच या अफसाना, जानें ?
सुजैन खान
सुजैन खान अभिनेता संजय खान की बेटी हैं और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी भी है. ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी 2001 में हुई थी, लेकिन 2014 में तलाक हो गया. तलाक के बाद सुजैन ने ऋतिक से 400 करोड़ रुपये एलिमनी की मांग की थी, जहां 380 करोड़ रुपये मिले थे.
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature