नताशा और हार्दिक का तलाक सच या अफसाना, जानें ?

0

क्या हार्दिक और नताशा का तलाक हो गया है ? क्या हार्दिक का कैरियर और पर्सनल लाइफ दोनों ही खराब हो चल रही है ? क्या तलाक के बाद नताशा सच में हार्दिक की 70 फीसदी संपत्ति की हिस्सेदार बनेगी ? ऐसे तमाम सवाल हैं जो, हार्दिक के फैंस के मन में बस इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि, एक तरफ नताशा ने सोशल मीडिया से अपने पति का सरनेम हटा दिया वही दूसरी तरफ एक सस्पेसिव पोस्ट ने ये सभी सवाल खड़े किये हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर अधकचरे सच की दुनिया दिखने वाली हर चीज को सच मानना शायद मूर्खता होगी. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, आखिरकार सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती इस पूरी कहानी का पूरा सच क्या है. यह कहानी सच है या बस एक अफसाना है ?

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर नाताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या के रिश्ते में दरार और फिर तलाक की खबरे सामने आ रही हैं. जिसका सच जानने के लिए उनके फैंस बेताब हो रहे हैं. ऐसे में आपको बता दें कि, नताशा और हार्दिक का फिलहाल कोई तलाक नहीं होने वाला है. यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है और जनाब यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का दावा कर रहा है Reddit. जी हां रेडिट का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इस पूरे मामला का तोड़ खोलकर रख दिया है.

पीआर टीम ने गढ़ी झूठी कहानी ?

यदि आप जरा सा भी तथ्य और मिथक में गौर करेंगे तो पाएंगे कि, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही नताशा और हार्दिक पांड्या की तलाक की खबरों पर फिलहाल अभी तक उनका कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. ऐसे में रेडिट ने एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उसने इस बात का दावा किया है कि, सोशल मीडिया में ट्रेंड होती कपल की तलाक की खबरें मात्र पब्लिसिटी स्टंट है. यह पूरी झूठी कहानी हार्दिक पांड्या की पीआर टीम की गढ़ी हुई है, जिसने इस झूठ को जन्म दिया है और दोनों से कुछ ऐसे पोस्ट करवाएं कि लोग इस अफवाह पर आंख बंद करके भरोसा कर लें. इस बात का दावा खुद एक यूजर ने रेडिट पोस्ट में किया है.

पोस्ट में यूजर ने कही ये बात

रेडिट की पोस्ट में एक यूजर ने लिखा है कि, ‘नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक नाइट क्लब में हुई थी. इंग्लैंड में आयोजित भारत विश्व कप के बाद अगस्त और नवंबर 2019 के बीच दोनों रिलेशनशिप में आ गए. इसी दौरान एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गईं. साल 2020 में हार्दिक और नताशा ने अचानक अपनी सगाई का ऐलान किया और फिर कोर्ट में शादी कर ली. पोस्ट में आगे लिखा है, शादी को लेकर नताशा और हार्दिक के बीच एक शर्त रखी गई थी कि वे ओपन मैरिज में रहेंगे, जिसमें वे जब चाहें शादी कर सकते हैं. दोनों किसी और के साथ रह सकते हैं.”

छवि सुधारने के लिए रची गयी साजिश

इसके आगे यूजर ने इस झूठी कहानी को छवि सुधारने का एक नाटक बताते हुए कहा है कि, ”तलाक की झूठी अफवाहें जानबूझकर फैलाई गई हैं. ये सब सहानुभूति पाने के लिए किया गया है. आईपीएल में जो कुछ हुआ और फ्लॉप शो के बीच ये सब पब्लिसिटी पाने का एक तरीका है. इसमें हार्दिक की पीआर टीम का हाथ है. उम्मीद है कि हार्दिक और नताशा जल्द ही मीडिया के सामने आएंगे और एक संयुक्त बयान साझा कर तलाक की खबरों पर विराम लगाते हुए उन्हें खारिज करेंगे.”

Also Read: पाक में सिरदर्द बना कांगो वायरस….ईद से पहले अलर्ट जारी, जानें क्या है यह बला ?

कब हुई थी शादी ?

मीडिया रिपोर्टस की माने तो, नाताशा और हार्दिक की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी, इस दौरान ही नताशा हार्दिक को दिल दे बैठी. उस समय हार्दिक नताशा को नहीं जानते थे कि, वो कौन है और क्या करती है. इसके बाद इनकी दोस्ती हुई और धीमे- धीमे यह दोस्ती प्यार में बदल गयी. ऐसे शादी से पहले गर्भवती हुई नताशा को वेलेंटाइन डे के मौके पर क्रूज पर हार्दिक ने नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. जिसका वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. इसके बाद 30 अप्रैल 2020 को नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था, उसके बाद दोनों ने 14 फरवरी 2021 में हिन्दू और ईसाइ दोनों ही रिति – रिवाज से शादी रचाई थी. जिसके बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था.

 

 

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More