अनंत-राधिका की शादी में इस ‘खास’ मेहमान के आगे फीके पड़े बॉलीवुड सेलेब्स, वीडियो हो रहा वायरल
उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका ने बीते दिन यानी गुरुवार को सगाई कर ली है. यूं तो अंबानी परिवार के हर फंक्शन पर दुनिया की नजर बनी रहती है, लेकिन अनंत और होने वाली बहु की सगाई का फंक्शन भी कई मायनों में खास रहा. इस खास मौके पर बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की. ये पूरा फंक्शन अंबानी परिवार के रेजिडेंस एंटीलिया पर ही होस्ट किया गया.
इस दौरान की यूं तो कई वीडियो और तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वायरल हो रहा ये वीडियो बेहद खास है. इसमें देखा जा सकता है कि सगाई की रस्म शुरू करने से पहले स्टेज पर अंबानी परिवार के बेहद खास सदस्य को स्टेज पर इन्वाइट किया जाता है. ये कोई और नहीं बल्कि इस फैमली का डॉग है. शाही स्टाइल में डॉग की एट्री होती है.
Ring Ceremony ! #AnantRadhikaEngagement #MukeshAmbani #NitaAmbani #AnantAmbani #RadhikaMerchant pic.twitter.com/ujwGnAzYAb
— Pankaj Upadhyay (@pankaju17) January 20, 2023
जहां सभी उसके आते ही जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं. वहीं इस वीडियो की खास बात ये भी है कि ये डॉग अपने साथ सगाई की रिंग भी लेकर आता है. जिसके बाद सगाई की रस्म पूरी की जाती है. सभी होने वाले दुल्हा-दुल्हन पर फूलों की बारिश करते हैं. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बेटे के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस भी देते हैं. ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. हर कोई इस वीडियो पर अपना रिएक्शन शेयर कर रहा है.
बता दें, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी का ऐलान फैमिलीज ने 2019 में ही कर दिया था. जिसके बाद इस जोड़ी ने राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में रोका सेरेमनी भी की थी. हालांकि 19 जनवरी को दोनों ऑफिशयली सगाई की. जहां सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक, कई बड़े कलाकारों ने शिरकत की. इतना ही नहीं इस फंक्शन में शामिल हुए लोगों को मास्क लगाए हुए देखा गया.
Also Read: एयर इंडिया फ्लाइट केस: शंकर मिश्रा के वकील का दावा, AI ने दी ‘गलत’ रिपोर्ट, कोई 9बी सीट नहीं थी