Bollywood पर चढ़ा Homosexuality का रंग
आजकल बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो की परिभाषा बदल चुकी है।
आजकल बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो की परिभाषा बदल चुकी है। पहले के जमाने में समलैंगिक जैसी किसी भूमिका को केवल सहायक कलाकार या कम परिचित वाले नवागंतुक अभिनेता ही निभाते थे। वहीं बदलते जमाने में कलाकार तरह-तरह की चीजों को अपनाने में अपनी पसंद जाहिर कर रहे हैं।
आइए जानते है कौन से हैं ऐसे एक्टर्स जो समलैंगिक या दूसरे लिंग की भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं या जो पहले भी ऐसी भूमिकाएं निभा चुके हैं।
अक्षय कुमार : अक्षय अपनी आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जिस पर किसी समलैंगिक इंसान की आत्मा सवार हो जाती है। यह फिल्म इस साल 5 जून को रिलीज होगी।
शरद केल्कर : शरद केल्कर भी अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में एक भिन्न अवतार में दिखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उनके किरदार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उन्हें एक बार गोरेगांव में स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में लाल रंग की साड़ी पहने देखा गया है।
प्रशांत नारायण : फिल्म मर्डर 2 में प्रशांत द्वारा निभाया गया एक समलैंगिक शख्स का किरदार आज भी लोगों की जुबां पर है। वह इसमें एक नकारात्मक भूमिका में थे।
आशुतोष राणा : फिल्म संघर्ष में आशुतोष राणा ने खुद को एक समलैंगिक शख्स के रूप में पेश किया था, जो मासूम बच्चों को अगवा कर उनकी कुर्बानी चढ़ाता था। आशुतोष ने जिस बेहतरीन अंदाज में इस किरदार को निभाया था उसे आज भी भुलाया नहीं जा सकता।