क्विक कॉमर्स वेबसाइट Blinkit ने गुरुवार को ’10 मिनट में एम्बुलेंस’ सेवा की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य भारत के शहरों में तुरन्त और विश्वसनीय इमर्जेंसी मेडिकल सेवा प्रदान करना है. ’10 मिनट में एम्बुलेंस‘ सेवा की शुरुआत करते हुए कंपनी ने गुरुग्राम में अपनी पहली पांच एम्बुलेंस सड़कों पर उतार दी हैं. इस सेवा के तहत यूजर अब Blinkit के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक कर सकते हैं.
Blinkit के सीईओ अलबिंदर धिंदसा ने इस सेवा के लॉन्च के बारे में एक्स पर पोस्ट किया और कहा, “हम अपने शहरों में त्वरित और विश्वसनीय एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की समस्या का समाधान करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं. हम धीरे-धीरे इस सेवा का विस्तार करेंगे और आप अधिक शहरों में भी इसका लाभ उठा सकेंगे.”
इस सेवा के तहत एम्बुलेंस में जीवन रक्षक आवश्यक उपकरणों की एक पूरी सूची होगी, जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक आपातकालीन दवाइयां और इंजेक्शन्स शामिल हैं. प्रत्येक एम्बुलेंस को उच्च प्रशिक्षित पैरामेडिक, सहायक और ड्राइवरों द्वारा संचालित किया जाएगा, ताकि हर आपात स्थिति में समय पर और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सहायता मिल सके.
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है, हमारी प्राथमिकता किफायती और प्रभावी इमर्जेंसी सर्विस प्रदान करना है, जो लोगों के जीवन को बचाने में मदद करें. हम इस सेवा को एक दीर्घकालिक समाधान के रूप में विकसित करेंगे और इसे ग्राहकों के लिए किफायती बनाएंगे.”
नेटिजन्स की प्रतिक्रिया
कुछ यूज़र्स ने Blinkit के इस कदम को सराहा, तो एक यूज़र ने मजाक करते हुए लिखा, ‘Blinkit का कदम वाकई शानदार है! सबसे पहले, वे जंक फूड और चिप्स देते हैं और अब एम्बुलेंस भी, ताकि जब जंक फूड खाने के बाद अस्पताल की जरूरत पड़े तो एम्बुलेंस मिल सके!’
एक अन्य यूज़र ने कहा, ‘Blinkit जो कर रहा है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है, लेकिन हमें यह भी पूछना चाहिए कि सरकार पूरे भारत में एक बुनियादी, विश्वसनीय एम्बुलेंस सर्विस क्यों नहीं प्रदान कर पा रही है?’ वहीं एक और यूज़र ने टिप्पणी की, ‘Blinkit अब एम्बुलेंस भी भेजेगा! क्या अगला कदम अस्पताल खोलना है?‘
भविष्य की योजनाएं
Blinkit की योजना है कि वह अगले दो वर्षों में इस सेवा का विस्तार भारत के अन्य प्रमुख शहरों में भी करेगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें
धिंदसा ने इस सेवा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “आइए हम सभी एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाएं. आप कभी नहीं जानते कि कब किसी की जान बचाने का मौका मिल सकता है.”
Blinkit की इस पहल से यह स्पष्ट है कि कंपनी केवल एक क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की दिशा में भी कदम बढ़ा रही है, जो स्वास्थ्य सेवाओं में सुलभता और विश्वास का निर्माण कर सकता है.
Blinkit का स्वामित्व और जोमैटो
Blinkit, जो कि जोमैटो के स्वामित्व में है, भारत के प्रमुख फूड डिलीवरी और रेस्टोरेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म के रूप में प्रसिद्ध है. जोमैटो ने 2021 में Blinkit (पूर्व में ग्रोफर्स) का अधिग्रहण किया था, जिससे उसने अपनी उपस्थिति को केवल फूड डिलीवरी तक सीमित नहीं रखा, बल्कि किराना और अन्य तत्काल सेवा क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ मजबूत की.
अब Blinkit की ’10 मिनट में एम्बुलेंस’ सेवा चिकित्सा सहायता में एक नई दिशा और गति ला सकती है. यह जानना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह सेवा कितने शहरों तक पहुंच पाती है और कितनी जानें बचाने में मददगार साबित होती है.