23 दोस्तों को लेकर डेट पर पहुंची गर्लफ्रेंड, बिल देखकर फरार हुआ ब्वॉयफ्रेंड
डेट पर जाना आजकल आम बात है। इसके माध्यम से कपल एक दूसरे के करीब आते है लेकिन यह तब मुसीबत बन जाती है जब आपका पार्टनर डेट पर 23 लोगों के साथ पहुंचे।
कुछ ऐसा ही हुआ चीन में। यहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ब्लाइंड डेट के ख्वाब देख रहा था लेकिन उसकी प्रेमिका अपने 23 दोस्तों और रिश्तेदारों को लेकर रेस्टोरेंट पहुंच गई।
लड़का इतने सारे लोगों को देखकर घबरा गया लेकिन फिर भी वह अपने मन के भावों को छुपाकर मुस्कुराते हुए सब से बात की।
लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि लड़के ने चुपचाप वहां से भाग निकलने में ही भलाई समझी।
आखिर ऐसा क्या हुआ-
प्रेमिका के दोस्तों और रिश्तेदारों ने वहां डिनर किया। डिनर के बाद रेस्टोरेंट का 19,800 युआन (करीब 2 लाख 17 हजार रुपये) का बिल आया।
बिल देखकर लड़का के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह बेहद घबरा गया और वहां से फरार हो गया। युवक के फरार हो जाने के बाद लड़की को ही रेस्टोरेंट का 2 लाख रुपये से ज्यादा का बिल चुकाना पड़ा।
पुलिस तक पहुंचा मामला-
हालांकि लड़की ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी जिसके बाद युवक सिर्फ 2 टेबलों का बिल चुकाने को ही तैयार हुआ।
बता दें कि यह मामला चीन के झेजियांग प्रांत का है।
यह भी पढ़ें: फर्स्ट डेट पर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां
यह भी पढ़ें: शारीरिक संबंध बनाने के दौरान हुआ था पिता का निधन, बेटे ने किया खुलासा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]