Blackbuck Poaching Case : शूटिंग में बिजी रहे Salman Khan, टल गई सुनवाई
सेशन न्यायाधीश चंद्र कुमार सोनगरा की राजस्थान हाई कोर्ट में जज नियुक्त होने के कारण सुनवाई टल गई
बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ग्रामीण) कोर्ट जोधपुर में होने वाली सुनवाई टल गई। इस मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है।
इसके खिलाफ ही अभिनेता ने याचिका दायर की थी जिसके लिए आज का दिन मुकर्रर था। लेकिन सेशन न्यायाधीश चंद्र कुमार सोनगरा की राजस्थान हाई कोर्ट में जज नियुक्त होने के कारण सुनवाई टल गई।
सलमान ने पेश किया हाजिरी माफी-
सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने सलमान के फिल्म शूटिंग में व्यस्तता के हवाला देते हुए हाजरी माफी अर्जी पेश की। जिस पर मामले पर अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल के समय मुकर्रर किया गया है।
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सेशन कोर्ट ने सलमान खान को शनिवार को सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे।
सलमान को 5 साल की सजा-
इस मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट जोधपुर ने 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी।
वहीं, इस मामले में अभिनेता सैफ अली, नीलम, तब्बू सोनाली बेंद्रे, स्थानीय युवक दुष्यंत सिंह को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।
यह भी पढ़ें: ईद के सुल्तान हैं सलमान खान, ये रहा सबूत!
यह भी पढ़ें: सलमान की कसरत जेल में भी जारी, नही पसंद आया खाना