सीएम योगी के ‘स्पेशल 36’ !

0

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभेद सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। सीएम की सुरक्षा अब स्पेशल 36 ब्लैक कैट कमांडों करेंगे। अब योगी आदित्यनाथ एनएसजी कमांडो के घेरे में आ गए। Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा आज से तैनात की गई है। जिसमें 36 जवान क्लॉक वाइज योगी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश में आतंकी खतरा भी है। इन्हीं खतरे को देखते हुए हर समय ब्लैक कैट कमांडो साये की तरह योगी के चारों तरफ रहेंगे।

सीएम योगी को है खतरा

फायरब्रांड छवि के लिए चर्चित योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही प्रदेश के हित में ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के साथ ही योगी आदित्यनाथ पर थ्रेट परसेप्शन भी बढ़ गया है। इसी के चलते गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही एनएसजी कमांडो की सुरक्षा देने का फैसला योगी आदित्यनाथ के लिए लिया था।

केंद्र ने सीएम को दिया है z+ सुरक्षा

इससे पहले ये फैसला लिया गया था कि योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस सुरक्षा घेरे में यूपी पुलिस की एक विशेष कमांडो टीम रखेगी। बाहर सीआईएसएफ की एक टुकड़ी तैनात होगी पर योगी आदित्यनाथ को लेकर जिस तरीके के खतरे का अलर्ट IB के पास है। उसके आधार पर एनएसजी की सुरक्षा से बेहतर और कोई सुरक्षा नहीं हो सकती थी।

देश में 14 लोगों की सुरक्षा में लगे NSG के कमांडो

अभी तक देश के चौदह वीवीआईपी की सुरक्षा में एनएसजी के कमांडो तैनात हुए हैं। ये कमांडो बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती के साथ-साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 14 लोगों को इस समय सुरक्षा दे रहे हैं। इन वीवीआईपी को सुरक्षा देने में एनएसजी ने अपने 551 एलीट कमांडों को तैनात किया हुआ है।

298 VIP को स्पेशल सुरक्षा दी गई है

देश भर में सुरक्षा में खतरे को देखते हुए कुल 298 वीवीआईपी को अलग-अलग कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। देश भर में Z+सुरक्षा कवर के अंदर 26 वीवीआईपी, Z सुरक्षा कवर के अंतर्गत 58 वीवीआईपी, Y+ सुरक्षा कवर के घेरे में 144 वीआईपी, Y सुरक्षा में 2 वीआईपी, X सुरक्षा के अंदर 68 वीआईपी को सुरक्षा दी जा रही है। कुल जिन VIP को अलग-अलग कटेगरी में सुरक्षा दी जा रही है उनकी संख्या 298 है।

‘ब्लू बुक’ के मानक पर PM, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की सुरक्षा

लिखित जवाब में दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ‘ब्लू बुक’ के मानकों के आधार पर सुरक्षा प्रदान की जाती है। वहीं z+, Z, Y+, Y और x कैटेगरी को ‘येलो बुक’ के मानकों के मुताबिक सुरक्षा घेरा दिया जाता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More