नवरात्रि में भाजपा करेगी नारी शक्ति चौपाल का आयोजन

0

मंगलवार से नवरात्रि पर्व शुरु होने के साथ ही वाराणसी लोकसभा के सभी 340 शक्ति केंद्रों पर चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से भाजपा की ओर से नारी शक्ति चौपाल आयोजित की जाएगी. इसकी जिम्मेदारी महिला विस्तारकों को सौंपी गई है. महिला विस्तारक शक्ति केंद्रों पर जाकर महिलाओं से खासकर स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं महिलाओं से सम्पर्क करेंगी.

Also Read : Loksabha Election 2024:इस चुनावी रणनीतिकार ने इन राज्यों में भाजपा को लेकर किये यह दावे

काशीवासी पीएम चुनने के लिये करेंगे वोट- दिलीप पटेल

यह जानकारी भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला में दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. जहां देश के लोग सांसद चुनने के लिये वोट देंगे वहीं वाराणसी में 1 जून को होने वाले चुनाव में काशीवासी प्रधानमंत्री को चुनने के लिये वोट डालेंगे.

दुनिया में बढ़ी है देश की प्रतिष्ठा

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में भारत ने विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं. पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. पिछले 10 वर्षों में पीएम के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों कार्य किए हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने अनेकों योजनाएं बनाई हैं.

लिंगभेद और छुआछूत जैसी मानसिकता को किया खत्म

कार्यशाला में एमएलसी एवं लोकसभा समन्वयक अश्वनी त्यागी ने कहा कि वाराणसी क्षेत्र के 340 शक्ति केंद्रों पर बनाई गयी महिला विस्तारक घर-घर जाकर महिलाओं से सम्पर्क करेंगी. वहां वह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की चर्चा करेंगी. अश्वनी त्यागी ने कहा कि 2014 से पूर्व देश में लिंग भेद और छुआछूत की राजनीति चल रही थी. पीएम मोदी ने देश में ऐसे किसी भी भेदभाव वाली मानसिकता को दूर किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शक्ति प्रधान केन्द्रित भारत में देश की बहनों और बेटियों के लिये कई योजनाएं शुरु की है. इस क्रम में उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को एक अभियान के रूप में शुरू किया. केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं को केंद्र में रखकर कई योजनाएं बनाई जा रहीं है.

माता-बहनों को केन्द्र में रखकर करें प्रचार

पार्टी की प्रदेशमंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि माता बहनों को केंद्र में रखें और गांवों में चौपाल लगाकर घर-घर सम्पर्क करें. उन्होंने कहा कि काशी सांस्कृतिक नगरी है, यहां कोने-कोने में कलाकार बसते हैं. हमें इन महिला कलाकारों को खोज कर इस नवरात्र में चौपाल लगाकर उन्हें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताना है. साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करके उनसे गीत-भजन आदि को पेश भी कराना है. वहीं उन्होंने कहा कि इन प्रस्तुतियों में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को भी शामिल कराया जाय, ताकि इन्हें गाकर हम जन-जन तक भारत सरकार की योजनाआें, नीतियों को पहुंचा सके.

मोदी ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान को बनाया है मुद्दा

बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी लड़ाई देश की शक्ति के खिलाफ है. इसको मुद्दा बनाते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि जिन्होंने भी शक्ति का अनादर किया है वह धर्मग्रन्थ पढ़ लें, उसका नाश हुआ है.

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में पूर्व विधायक जगदीश पटेल, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा कुसुम पटेल, पूजा दीक्षित, सुरेखा सिंह, साधना वेदांती, रेखा चौहान, पिहू, पूजा पांडेय आदि रहीं. कार्यशाला का संचालन महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया और धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा विनिता सिंह ने किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More