टिकट ने मिलने से खफा जोशी, वोटर्स को खत लिख कही ये बात
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में बने रहने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। 2019 में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी चुन-चुनकर उम्मीदवारों को टिकट दे रही है। पार्टी के इस सख्त रुख से कई दिग्गज ही पार्टी से खफा हो गया है।
बताया जा रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी की तरह ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को टिकट नहीं देने का मन बनाया है। जब पार्टी की तरफ से संगठन महासचिव रामलाल ने उन्हें इस बात की जानकारी दी तो वह नाराज़ हो गए।
दरअसल बीजेपी के संगठन महासचिव रामलाल ने सोमवार को मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की। इस दौरान रामलाल ने जोशी को जानकारी दी कि पार्टी ने उन्हें चुनाव नहीं लड़वाने का फैसला किया है। रामलाल ने बताया कि पार्टी चाहती है कि आप पार्टी ऑफिस आकर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करें।
कानपुर ने मतदाताओं के नाम लिखी चिट्ठी-
रामलाल से मुलाकात के बाद जोशी ने कानपुर में अपने मतदाताओं के नाम चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान का सुझाव है कि मैं चुनाव ही न लड़ूं। पार्टी के संगठन महामंत्री रामलाल ने मुझसे कहा, कानपुर ही नहीं आपको कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।
‘ये पार्टी का संस्कार नहीं’-
पार्टी की इस अपील को जोशी ने सीधे तौर पर नकार दिया और कहा कि ये पार्टी का संस्कार नहीं है। उनके मुताबिक अगर हमें चुनाव नहीं लड़वाने का फैसला हुआ है तो कम से कम पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को आकर हमें सूचित करना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं दिए जाने पर काफी बवाल हुआ था। मालूम हो कि आडवाणी गुजरात के गांधी नगर से सांसद है मगर इस बार उनकी जगह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दिया गया है।
टिकट काटने से दुखी आडवाणी-
इससे पहले खबर थी कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में टिकट कटने से आडवाणी काफी दुखी हुए थे। सूत्रों का कहना था कि आडवाणी को इस बात का मलाल है कि इसे लेकर उनसे किसी बड़े नेता ने मुलाकात तक नहीं की।
इतना ही नहीं जिस तरह उनका पत्ता काटा गया वह काफी अपमानजनक था। आडवाणी टिकट कटने से इतना दुखी नहीं है जितना पार्टी के रवैये से। बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी गुजरात के गांधीनगर से लगातार 6 बार सांसद रहे हैं।
UP के लिए BJP स्टार प्रचारक लिस्ट जारी-
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, उमा भारती का नाम शामिल है।
इस लिस्ट में हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें पार्टी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी का नाम शमिल नहीं है। साथ ही इस सूची से मुरली मनोहर जोशी का नाम भी गायब है।
यह भी पढ़ें: UP के लिए BJP स्टार प्रचारक लिस्ट जारी, शामिल नहीं आडवाणी और जोशी
यह भी पढ़ें: BJP विधायक का विवादित बयान, ‘सपना को अपना बना लें राहुल’