जानें कौन हैं नुपुर शर्मा? क्यों है उनकी जान को खतरा?
बीते रविवार को भाजपा अपनी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा नवीन जिंदल को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. नूपुर और नवीन पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इस मामले में नुपुर शर्मा पर अब तक दो मामले दर्ज हो चुके हैं. पहला मामला सुन्नी बरेलवी संगठन रजा अकादमी की ओर से दर्ज कराया गया है, वहीं दूसरा मामला एक कथित समाजसेवक की ओर से मुंब्रा थाने दर्ज कराया गया है. इतना ही नहीं, नुपुर का आरोप है कि उन्हें रेप, सिर धड़ से अलग करने की धमकियां मिल रही हैं.
कौन हैं नुपुर शर्मा
नुपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. साल 2015 में वह पहली बार चर्चा में तब आई थीं, जब भाजपा ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा था. नुपुर, भाजपा दिल्ली की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. साल 2008 में एवीबीपी की ओर से छात्र संघ चुनाव जीतने वाली नुपुर एकमात्र उम्मीदवार थीं. साल 2010 में नुपुर छात्र राजनीति से निकलने के बाद भाजपा के युवा मोर्चा में सक्रिय हुईं और उन्हें मोर्चा में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया. लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पढ़ाई करने वाली नुपुर पेशे से वकील भी हैं. इसके अलावा उन्होंने बर्लिन से भी पढ़ाई की है.
क्यों मिल रही धमकियां
इन दिनों वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर देशभर में चर्चा छिड़ी हुई है. शुक्रवार 27 मई को नुपुर एक नेशनल टेलीविजन न्यूज चैनल की डिबेट में पहुंचीं. बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं. अगर यही है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं. नुपुर ने इसके आगे इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया, जिसे कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और नुपुर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया.
नुपुर ने कहा ‘जुबैर के वीडियो क्लिप शेयर करते ही इस्लामिक कट्टरपंथी उन्हें रेप, सिर धड़ से अलग करने की धमकियां देने लगे. इसके लिए जुबैर जिम्मेदार हैं. मैंने पुलिस कमिश्नर और दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी है. मुझे संदेह है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को नुकसान हो सकता है. अगर मुझे या मेरे परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान होता है तो मोहम्मद जुबैर पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.’
बता दें नुपुर ने पिछले साल ही सगाई की है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं.
हालांकि, तब उन्होंने अपने मंगेतर के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया था.