इतिहास के पन्ने न पलटे BJP … अखिलेश यादव

लखनऊ: सपा प्रमुख ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी सुमन द्वारा दिए गए बयान का समर्थन किया है. अखिलेश ने कहा कि रामजी लाल सुमन ने ऐसा इसलिए कहा क्यूंकि आज हर कोई इतिहास के पन्ने पलट रहा है. उन्होंने कहा कि BJP के नेता औरंगजेब पर बहस करना चाहते है इसलिए उन्होंने वह पन्ना पलट दिया जहाँ ऐसा लिखा हुआ था.हमने 100 -200 साल पहले का इतिहास नहीं लिखा था.

BJP इतिहास के पन्ने न पलटे…

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं BJP से अनुरोध करता हूँ कि वह इतिहास के पन्ने न पलटे क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो लोग यह भी याद रखेंगे कि जब छत्रपति शिवाजी महाराज का तिलक होने वाला था, तो किसी ने नहीं किया था. उनका तिलक हाथ से नहीं, बल्कि बाएं पैर के अंगूठे से किया गया था. क्या भाजपा आज इनकी आलोचना करेगी.इतना ही नहीं क्या इसके लिए भाजपा माफी मांगेगी.

ALSO READ : यह मेरा आखिरी सफर…धोनी के रिटायरमेंट पर खत्म हुआ सस्पेंस

जानें क्या था SP सांसद का बयान…

शुक्रवार को राज्यसभा में सपा सांसद रामजी सुमन गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है. आखिर, बाबर को लाया कौन. इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा हिंदुस्तान में लाया था. अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.

ALSO READ : नीतीश के इफ्तार से मुस्लिमों की दूरी, बताया यह कारण…

घर में किसी प्रकार का तनाव न हो, यह गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी’

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि- प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का काम देश में सामाजिक और धार्मिक सौहार्द कायम रखना है. यह देश एक घर है. इस घर में किसी प्रकार का तनाव न हो, यह गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाल ही में होली पर मुसलमानों की तरफ से एक स्वर नहीं निकला.इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि- हमारे देश में कानून का राज है या जंगल का.