कहीं BJP शंकराचार्यों को भी सनातन विरोधी न घोषित कर दें-अखिलेश यादव
एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया
अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कहाकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आने से चारों शंकराचार्यों ने मना कर दिया है. पूरा देश शंकराचार्यों का सम्मान करता है. ऐसी स्थिति में डर यह है कि बीजेपी वाले शंकराचार्यों को भी कहीं हिन्दू और सनातन विरोधी न घोषित कर दें.
Also Read : Indian sage tradition के मूर्त रुप थे डॉ. भगवान दास- कुलपति
लोहता में सुजीत यादव के घर पहुंचे
सपा सुप्रीमो लोहता क्षेत्र के भट्ठी गांव स्थित पार्टी नेता सुजीत यादव के घर पहुंचे थे. उन्होंने सुजीत यादव की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. दैत्रावीर ब्रह्म बाबा मंदिर में दर्शन किया. बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी से जो कोई सवाल पूछेगा उसे सनातन विरोधी घोषित कर दिया जाएगा. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को लेकर कहाकि जब रामलला उन्हें बुलाएंगे तो वह अयोध्या मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत की बात करते हैं, मगर न तो किसानों की आय दोगुनी हुई न युवाओं को रोजगार मिल रहा है. महंगाई और भ्रष्टाचार से सभी परेशान हैं. मगर सरकार इवेंट के जरिए अपनी नाकामियों को छिपाने का काम कर रही है.
सबसे ज्यादा अपराधी भाजपा में
सपा मुखिया ने कहा कि कागजों में बनारस को स्वच्छता के मामले में ऊपर दिखाया जा रहा है. जबकि हकीकत यह है कि वाराणसी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ट्रैफिक जाम से पूरा शहर कराह रहा है. गंगा के नाम पर सत्ता में आए मगर गंगा अभी भी गंदी बनी हुई हैं. अखिलेश यादव ने पिछले दिनों आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप मामले में भाजपा को घेरते हुए कहा कि तीनों आरोपितो के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर है. भाजपा में सबसे ज्यादा अपराधी भरे हुए हैं.
पूर्व डीएसपी स्व. रामअधार यादव को दी श्रद्धांजलि
वाराणसी यात्रा के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव रिश्तों की तासीर क्या होती है और उसे कैसे निभाया जाता है यह भी बता गये. पूर्व डीएसपी स्व. रामअधार यादव के निधन की सूचना जब मिली तो उनके बेटे और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे आनंद मोहन ’गुड्डडू यादव’ के घर पहुंच गये. सिगरा स्थित नटराज सिनेमा के सामने आनंद मोहन के घर जैसे ही अखिलेश यादव पहुंचे तो परिजनों के बीच पुरानी यादों में खो गए. कहाकि पूर्व में जब दो बार यहां आया तो बाबूजी राम अधार यादव से मुलाकात हुई थी. बातचीत में वह पुराने संस्करण सुनाते थे. आज हम ऐसे समय यहां आये हैं जब उनका साथ छूट चुका है. हमने भी अपने पिता नेताजी को खोया है. जीवन की रीत यही है. परिजनों से कहा हमेशा आपके साथ थे और आगे भी रहेंगे. उन्होंने स्व.राम अधार यादव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख गिरजापति यादव, हरीश नारायण सिंह उर्फ बगड़, मनोज सिंह काका, अजीत कुमार,लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ किशमिश गुरु, मोतीलाल यादव कल्याण यादव, तनुज पांडेय आदि रहे.