यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट…
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके साथ ही बीजेपी ने आज यानी गुरूवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें गाजियाबाद से संजीब शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है. हालांकि, अभी भी भाजपा ने सिर्फ सात सीटों पर ही उम्मीदवारो का ऐलान किया है, जब मीरापुर और सीसीमऊ विधानसभा सीटें अभी भी रिक्त है.
आपको बता दें कि, राष्ट्रीय लोकदल को गठबंधन के तहत बीजेपी ने मीरापुर विधानसभा सीट दी है, रालोद में नए से लेकर पुराने नेता इस सीट पर टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पार्टी अभी तक प्रत्याशी नहीं घोषित की है. माना जा रहा है कि, रालोद आखिरी समय में तय योजना के तहत काम करेगा. देखें उम्मीदवारों की लिस्ट …
मीरापुर से रालोद उतारेगी उम्मीदवार
मीरापुर में लगभग सवा लाख मुस्लिम मतदाता हैं, इसके बाद जाट और गुर्जर लोगों की आबादी यहां पाई जाती है. ऐसे में रालोद ने पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा, जिसमें रालोद के चंदन चौहान मीरापुर से जीते थे. वही दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी रहे थे, जबकि बसपा के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर थे. अब रालोद भाजपा के साथ है, इसलिए सपा से उसका सीधा मुकाबला होने वाला है.