राहुल के गढ़ पहुंचे BJP चाणक्य, बोले – जनता की आस्था मोदी में है
राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी का वोट बैंक मजबूत करने पहुचें। रथ पर सवार अमित शाह ने रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए वोट की अपील की।
रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पहली बार अमेठी को लग रहा है कि यहां भी विकास संभव है। गांधी परिवार के सदस्यों को इतने साल के लिए अपना प्रतिनिधि बनाने के बाद भी, ऐसे गांव थे जिनमें बिजली नहीं थी। मोदी जी के आने के बाद ही उन्हें बिजली मिली।
अमेठी में ‘स्मृति’ माहौल-
इस रोड शो के माध्यम से अमित शाह केंद्रीय मंत्री और उम्मीदवार स्मृति ईरानी के लिए माहौल बना रहे हैं। 2014 में इस संसदीय सीट राहुल को टक्कर देने वाली स्मृति ने इस बार भी अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। पिछले पांच वर्ष से सक्रिय रहीं स्मृति ने यहां के लोगों का विश्वास जीतने का खूब प्रयास किया है।
अमेठी में पांचवें चरण के तहत मतदान होगा। पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान आज समाप्त हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 14 सीटों पर मतदान होगा। 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर 6 मई को वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें: ‘सोनिया गांधी भी नहीं जानती, हर गर्मी की छुट्टियों में कहां जातें हैं राहुल’
यह भी पढ़ें: नामांकन से पहले PM मोदी का काशीवासियों से सवाल, मेरी एक इच्छा पूरी करेंगे?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)