BJP विधायक की युवाओं की नसीहत, गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड न बनाएं तो बेहतर

0

देश में जहां आए दिन महिलाओं के साथ अपराध की खबरें पढ़ने-सुनने को मिल रही हैं वहीं मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक यह मानने को तैयार नहीं है। एमपी के गुना से विधायक पन्नालाल शाक्य का कहना है कि अपराध के आंकड़ें कुछ भी बताते हैं। यही नहीं युवाओं को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहना चाहिए और गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं बनाना चाहिए।

रामनवमी पर मीडिया से मुखातिब हुए पन्नालाल

रामनवमी के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए पन्नालाल शाक्य ने कहा, ‘हमारे देश में महिलाओं की पूजा 4 बार होती है, हम कैसे मान लें कि अत्याचार हो रहा है? आंकड़ें कुछ भी बताते हैं। उस क्रम में हमने कहा है पश्चात्य संस्कृति से दूर रहना चाहिए। न गर्लफ्रेंड बनाना चाहिए न बॉयफ्रेंड।’

विराट-अनुष्का की शादी पर दिया था अटपटा बयान

पन्नालाल शाक्य इससे पहले भी अटपटा बयान दे चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी पर पीएल शाक्य ने कहा था कि दोनों को भारत में ही किसी स्थान को विवाह संस्कार के लिए चुनना चाहिए था। यहीं नहीं उन्होंने विराट कोहली के इटली में शादी करने पर उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा दिया था।

Also read : मोहम्मद शमी का एक्सीडेंट, सिर में लगी गंभीर चोट 

तब उन्होंने कहा था, ‘भगवान राम, भगवान कृष्ण, विक्रमादित्य, युधिष्ठिर का विवाह इसी भूमि पर हुआ है। आप सबके भी हुए होंगे या होने वाले होंगे। मगर हममें से विवाह करने के लिए कोई विदेश नहीं जाता। कोहली उन्होंने पैसा यहां कमाया और विवाह में अरबों रुपये वहां इटली खर्च किए। भारत की भूमि का विराट के लिए कोई मान नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि वह राष्ट्रभक्त नहीं है।’

नवभारत टाइम्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More