by-election में हारे दारा सिंह चौहान को भाजपा ने बनाया एमएलसी प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा फैसला लिया है.

0

उत्तर प्रदेश की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने समाजवादी पार्टी (SP) से भाजपा में वापस लौटे घोसी के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

Also Read : Varanasi के शिल्पकार ने हीरे, सोने, चांदी से बनाई श्रीराम मंदिर की अनुकृति

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक दारा सिंह चौहान उम्मीदवार हैं. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद् के उपचुनाव में एक नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

मंत्रीमंडल में जगह मिलने के आसार

गौरतलब है कि विधान परिषद सीट पर नामांकन की आखिरी तिथि 18 जनवरी है. हालांकि मीडिया में पहले से इस बात की चर्चा रही कि दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाया जाना है. भासपा के ओमप्रकाश राजभर तो पहले से खुद और दारा सिंह के मंत्री बनने का दावा करते रहे. सुबह से इसकी चर्चा रही कि भाजपा की यूपी इकाई ने 10 लोगों का नाम भेजा है. इसमें दारा सिंह चौहान का भी नाम है. अब दारा सिंह चौहान को टिकट मिलने के साथ ही इस बात के पूरे आसार हैं कि उन्हें योगी मंत्रीमंडल के प्रस्तावित विस्तार में बतौर मंत्री जगह मिल सकती है. योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में दारा सिंह चौहान मंत्री रह चुके हैं. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दारा सिंह चौहान ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था.

घोसी उपचुनाव में मिली थी करारी हार

इसके साथ दारा सिंह चौहान 2022 में सपा उम्मीदवार बनकर विधायक बन गए. लेकिन इसी साल उन्होंने समाजवादी पार्टी और विधानसभा दोनों से इस्तीफा देकर फिर से भाजपा का दामन थाम लिया. इसके साथ ही उन्होंने पुनः बीजेपी का उम्मीदवार बनकर घोसी विधान से उपचुनाव के लिए ताल ठोक दिया था. परंतु उनकी करारी हार हुई थी। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने उन्हें लगभग 50000 मतों से पराजित कर दिया था. इसके बाद अब भाजपा ने दिनेश चंद्र शर्मा की खाली हुई सीट पर एमएलसी बनाने के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More