भाजपा ने जाति से जाति को लड़ाया – अखिलेश
लखनऊ: देश में नई सरकार के गठन और लोकसभा के परिणाम के नतीजों के आने से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. प्रेसवार्ता में अखिलेश ने कहा की भाजपा ने जाति- से जाति को लड़ाया है, पेपर लीक करवाया, चुनावी बॉन्ड से भ्रष्टाचार किया.
पार्टी में अपराधियों को कराया शामिल…
इतना ही नहीं आज अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने पार्टी में अपराधियों को शामिल कराया है. किसानों को अपमानित करने के लिए तीन काले कृषि कानून लाई. बीजेपी ने किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश की. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ने जनता की जान को खतरे में डाला है. विकास के झूठे आंकड़े देकर जनता को ठगा है.
4 जून को घोषित होंगें नतीजे…
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कल नतीजे घोषित होंगे. अब इंतजार है नतीजों का. 4 जून यानी कल मालूम पड़ जाएगा कि केंद्र में किसकी सरकार आ रही है. पिछले कई महीनों से जारी अलग-अलग पार्टियों के दावों पर भी ब्रेक लग जाएगा.
Weather Update : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दिल्ली में राहत, यूपी- बिहार में बारिश के आसार…
लोगों ने वैक्सीन का डर बैठा दिया’…
अखिलेश यादव ने कहा कि एग्जिट पोल्स दिखाने वाली कंपनियां बहुत सालों से बीजेपी के लिए बूथ मैनेजमेंट का काम कर रही हैं. मनोवैज्ञानिक रूप से लोगों के दिल और दिमाग में जानलेवा वैक्सीन लगवाने के बाद बीमार होने पर डर बैठा दिया. न्यायालय तक में अपने लोगों को पिछले दरवाजे से सेट किया. न्यायाधीशों से खुलकर एक विचारधारा विशेष के लिए बयान दिलवाया गया. बीजेपी ने लोकतंत्र की भावना का अपमान किया. आरोप लगाया कि चुनाव के नतीजे को कुछ भ्रष्टब मीडिया कर्मी और अधिकारियों की मिलीभगत से बदला भी गया.