यूपी: BJP नेता का प्रेमिका संग कार में रोमांस, पत्नी ने पीटा, पार्टी ने हटाया, 30 के खिलाफ केस दर्ज
बीजेपी कानपुर-बुंदेलखंड के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री मोहित सोनकर के वायरल वीडियो को प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बीजेपी नेता मोहित सोनकर को पार्टी से हटा दिया है. वहीं, दक्षिण महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी के मुताबिक, आरोपित नेत्री (मोहित सोनकर की प्रेमिका) को भी बाहर कर दिया गया है. प्रेमिका के पति ने मोहित समेत 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मोहित की पत्नी आकांक्षा ने भाजपा नेत्री के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
क्या था मामला…
दरअसल, कानपुर के जूही आनंदपुरी पार्क के पास शनिवार की रात बीजेपी नेता मोहित सोनकर अपनी प्रेमिका के साथ कार में रोमांस कर रहे थे. इस दौरान मोहित की पत्नी ने दोनों को रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मोहित की जूते-चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी थी. मोहित सोनकर ने प्रेमिका के पति को जमकर पीटा था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था.
Bjp leader got caught with another women by his wife , Kanpur , Uttar Pradesh. pic.twitter.com/lOTVmniYWS
— Shantanu (@shaandelhite) August 20, 2022
उस दौरान बीजेपी के पदाधिकारियों की ओर से बताया गया था कि मोहित सोनकर को कई दिन पहले ही उनकी हरकतों को देखते हुए पद से हटा दिया गया था. लेकिन, नया मामला सामने आने के बाद रविवार की देर शाम मोहित को पार्टी से बर्खास्त कर दिया और पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को इस मामले की जानकारी भेज दी गई.
रात में दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो प्रेमिका के पति ने मोहित सोनकर व उसके साले कर्नलगंज निवासी राजा सोनकर, शिवम सोनकर तथा 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
वहीं, मोहित की पत्नी आकांक्षा ने तथाकथित भाजपा नेत्री (मोहित की प्रेमिका) के पति के खिलाफ भी मारपीट, अभद्र भाषा प्रयोग करना, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, गालीगलौज, एससी-एसटी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जूही इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.
बता दें मोहित सोनकर पर प्रेमिका का भूत इस कदर चढ़ा था कि वह उसके कहने पर आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. मामला बाबूपुरवा थाने तक पहुंच चुका था. इसके बाद भी मोहित ने प्रेमिका से दूरियां नहीं बनाई. मोहित और कथित बीजेपी नेत्री प्रेमिका को पत्नी द्वारा पकड़ने से पहले भी पुलिस दोनों को पकड़ चुकी थी. दो सप्ताह पूर्व गोविंदनगर क्षेत्र के निरालानगर स्थित रेलवे ग्राउंड के अंदर जंगल में मिल्क बोर्ड चौकी इंचार्ज ने गाड़ी के अंदर बैठे हुए पकड़ा था, दोनों माफी मांगते हुए वहां से चले गए थे.