पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अब इस वायरस के संक्रमण का शिकार भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया हो गए।
सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल ने ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।
गौरलतब है कि साकेत का मैक्स अस्पताल कोविड-19 अस्पताल में तब्दील है, ताकि यह कोरोना की जंग में और बेहतर तरीके से अपनी सेवा दे।
बीजेपी नेता और उनकी मां का इलाज जारी
बता दें कि बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां का स्वास्थ्य खराब होने पर दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनमें कोविड 19 जैसे लक्षण मिले थे। दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी लोगों ने बताया कि गले में खराश और बुखार की चपेट में वह और उनकी मां आ गईं। जिसके बाद सोमवार को ही साकेत स्थित अस्पताल में डॉक्टरों के कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां भर्ती हो गईं। आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
पूरे परिवार की स्वास्थ्य जांच
बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके पूरे परिवार की स्वास्थ जांच की गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे कैसे इसकी चपेट में आ गए।
समर्थकों में चिंता की लहर
ज्योतिरादित्य सिंधिया की तबीयत खराब होने की बात पता चलने पर उनके समर्थकों में चिंता की लहर छा गई है। भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार ग्वालियर आने पर वे सिंधिया का जोर-शोर से स्वागत करने की तैयारी में थे। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी तैयारी करनी थी।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड मस्जिद नरसंहार के बाद पहली बार अदा की गई नमाज
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में नए साल ने दी दस्तक, देखें जश्न का VIDEO