Video: अब बनारस में खाकी को चुनौती, बीजेपी नेता ने दरोगा-सिपाही के साथ की मारपीट
वाराणसी। कानपुर के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खाकी के इकबाल को चुनौती दी गई है। लंका इलाके में शुक्रवार की देर रात मामूली कहासुनी के बाद बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य ने दरोगा और सिपाही के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि मारपीट भी की है। इस घटना का वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस पर उठाया सरेराह उठाया हाथ
पुलिस के अनुसार, सुंदरपुर इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज के पाए जाने के बाद हॉटस्पॉट के लिए एक टीम गई थी। इसी दौरान बाइक सवार साथियों संग जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल के पुत्र विकास पटेल पहुंच गए। मास्क नहीं लगाए जाने पर पुलिस ने रोका तो तो विकास पटेल हाथापाई करने लगा। सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य के परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए और दरोगा और सिपाही से मारपीट करने लगे। वायरल हो रहे वीडियो मे यह साफ दिख रहा है कि चौकी इंचार्ज और सिपाही पर कुछ लोग हाथ छोड़ रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य के परिजनों ने वीडियो बना रहे लोगों को भी रोका।
#वाराणसी: #बीजेपी नेता का #पुलिस के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल@Uppolice @varanasipolice #UPPolice pic.twitter.com/8dTXk7aUhW
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 4, 2020
बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर डाला दबाव
घटना की खबर मिलते ही एसपी सिटी विकास केन्द्र भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सहित परिजनों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारी लंका थाने पहुंच गए। पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सदस्य की गिरफ्तारी का विरोध किया। लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। आरोपी जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र पटेल बीजेपी जिला महामंत्री भी है।
#वाराणसी: #बीजेपी नेता का #पुलिस के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल @Uppolice @varanasipolice @vctcop #UPPolice pic.twitter.com/kDWeSSDLaB
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 4, 2020
यह भी पढ़ें : यूपी: थाने में युवक ने लगाई फांसी, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
यह भी पढ़ें : विकास दुबे : इस तरह हिस्ट्रीशीटर ने ली थी राजनीति में एंट्री, अपराध से बनाई सत्ता में गहरी पैठ
यह भी पढ़ें : कानपुर की घटना पर बोले अखिलेश : अपराधियों को जिंदा पकड़कर…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)